शैलेंद्र विश्वकर्मा, अनूपपुर। कोतमा कॉलरी भारतीय स्टेट बैंक शाखा में भीषण आग लगी है. मिली जानकारी के मुताबिक आग में स्टेट बैंक का सामान जलकर राख हो गया है. आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. आग की खबर से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल है. इसके पहले भी स्टेट बैंक में आग लग चुकी है, जिसका खुलासा अब तक नहीं हुआ है कि कैसे आग लगी थी.
दरअसल, कोतमा के स्टेट बैंक में अचानक आग लग जाने के कारण प्रबंधन में हड़कंप मच गया है. कोतमा पुलिस और दमकल की टीम मौके पर मौजूद है. मिली जानकारी के मुताबिक देर शाम लगभग 7:30 बजे आग लगी है. आग बुझाने की जद्दोजहद जारी है.
फिलहाल आग किस कारण से लगी है यह भी अज्ञात है, लेकिन आग को बुझाने का प्रयास स्थानीय लोगों के द्वारा किया जा रहा है. आग लगने की सूचना नगर पालिका प्रशासन दमकल वाहन पुलिस प्रशासन को स्थानीय लोगों के द्वारा दिया गया है. बैंक के अंदर आग की लपटें दिखाई दे रही हैं, जिसे बुझाने का प्रयास स्थानीय स्तर पर किया जा रहा है.
गौरतलब है कि एसबीआई बैंक में आग लगना पुरानी बात नहीं है. सूत्रों के मुताबिक पता चला है कि विगत सालों पहले जमुना एसईसीएल अंतर्गत क्षेत्र एसबीआई बैंक में आग लगी थी, जिसका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. कहीं न कहीं बैंक प्रबंधक अपनी हेरा-फेरी के बचाव में शॉर्ट सर्किट कर आग लगाने का प्रयास किया जा रहा है. अब यह देखना होगा कि एसबीआई शाखा कब तक आग लगने के कारणों का खुलासा करता है.