MP में 4300 पदों पर निकली भर्ती: इंजीनियर, वकील, लाइनमैन और चार्टर्ड अकाउंटेंट के लिए नौकरी, जानिए कब तक कर सकेंगे आवेदन ?
Recruitment for 4300 posts in MP: मध्य प्रदेश सरकार का ऊर्जा विभाग 4300 पदों पर नियुक्तियां करने जा रहा है। इस भर्ती अभियान में इंजीनियर, वकील, लाइनमैन और चार्टर्ड अकाउंटेंट तक की नियुक्तियां की जानी हैं।
Recruitment for 4300 posts in MP: दरअसल, बिजली विभाग में लगातार हो रही रिटायरमेंट के कारण बड़ी संख्या में पद रिक्त हैं और इन रिक्तियों के कारण आम जनता का काम प्रभावित हो रहा है।
लगातार हो रही हैं रिटायरमेंट, कई पद खाली
जबलपुर में मध्य प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग की तीन बड़ी कंपनियों के मुख्य कार्यालय हैं। इन कार्यालयों में लगातार रिटायरमेंट हो रहे हैं और नई नियुक्तियों की जगह कर्मचारियों को संविदा पर रखा जा रहा है। इसके कारण कार्यालय का काम प्रभावित हो रहा है।
इसी तरह की समस्या फील्ड में भी देखने को मिल रही है, जहां बिजली का फॉल्ट ठीक करने के लिए शिकायत की जाती है तो फॉल्ट तुरंत ठीक नहीं होता और विभाग की हेल्पलाइन पर सूचना मिलती है कि कर्मचारियों की कमी है, इसलिए समय लगेगा।
ऊर्जा विभाग की तीन बड़ी कंपनियों में पदों की संख्या
ऊर्जा विभाग ने इस भर्ती के लिए मध्य प्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर को नोडल एजेंसी बनाया है। प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा है कि “इन भर्तियों से सभी कंपनियों, खासकर वितरण कंपनियों में कर्मियों की कमी काफी हद तक पूरी हो जाएगी। साथ ही उपभोक्ता सेवाओं में भी बढ़ोतरी होगी।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी करीब 1400 पदों पर भर्ती करने की तैयारी कर रही है। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी को क्षेत्र में 900 पदों पर लोगों की जरूरत है, ट्रांसमिशन कंपनी को 300 लोगों की जरूरत है, जनरेशन कंपनी करीब 270 पदों पर भर्ती कर रही है।
लाइनमैन से लेकर सीए तक सबकी जरूरत
बिजली कंपनियों को इलेक्ट्रिकल लाइनमैन, इलेक्ट्रिकल जूनियर इंजीनियर, असिस्टेंट इंजीनियर, लॉ ऑफिसर, सिक्योरिटी ऑफिसर, एचआर और आईटी मैनेजर, ऑफिस असिस्टेंट, प्लांट असिस्टेंट, लैब टेक्नीशियन, केमिस्ट, वेलफेयर असिस्टेंट, सिविल इंजीनियर, मेडिकल ऑफिसर, कंप्यूटर प्रोग्रामर, चार्टर्ड अकाउंटेंट, लीगल एग्जीक्यूटिव आदि करीब 4 हजार 300 कर्मियों की जरूरत है।
भर्ती प्रक्रिया एक महीने में शुरू हो जाएगी, इसमें विज्ञापन भी जारी किए जाएंगे और अलग-अलग स्तरों पर भर्ती की जाएगी। भर्ती का काम शुरू किया जाएगा। ऊर्जा विभाग के मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का कहना है कि 3 महीने में पूरी भर्ती प्रक्रिया पूरी कर कर्मचारियों को काम सौंप दिया जाएगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS