Chhattisgarh Jashpur BJP MLA Raimuni Christian community protest; छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में ईसाई समुदाय ने भाजपा विधायक रायमुनि भगत पर प्रभु यीशु पर आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर समुदाय ने न्याय पदयात्रा निकाली। हजारों की संख्या में लोग आस्ता से बगिया तक 130 किलोमीटर का सफर तय कर सीएम कैंप में ज्ञापन सौंपने पहुंचे। सीएम कैंप पहुंचने से पहले पुलिस ने बैरिकेड्स लगाकर पदयात्रियों को रोक दिया।
इस दौरान ईसाई समुदाय के लोगों ने बैरिकेड्स तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की। पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। भीड़ को रोकने के लिए पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। इसके बाद आक्रोशित भीड़ ने एनएच-43 लोरो घाट के पास सड़क जाम कर दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी।
इससे पहले ईसाई समुदाय ने नेशनल हाईवे 43 पर 130 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाकर विधायक रायमुनि के बयान का विरोध किया था और कार्रवाई की मांग की थी।
आक्रोशित लोगों ने बताया कि आस्ता थाना क्षेत्र के ग्राम ढेंगनी में आयोजित कार्यक्रम में विधायक रायमुनि भगत ने ईसाई धर्म और धर्मांतरण को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए जिले के विभिन्न थानों में शिकायत दी गई थी। इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। इससे समाज के लोगों में रोष है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS