Chhattisgarh Balod Class 12 student commits suicide after not getting his mobile: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 12वीं के छात्र ने मोबाइल नहीं मिलने पर आत्महत्या कर ली। छात्र ने परिजनों से तुरंत नया मोबाइल मांगा था। देरी होने पर छात्र ने जहर पी लिया। घटना के बाद से परिजन सदमे में हैं। मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम तरौद का है।
धमतरी अस्पताल थाना से मिली जानकारी के अनुसार 12वीं के छात्र भुवनेश्वर कुमार कोसरे ने जहर पी लिया। ऋषि कुमार कोसरे ने पुलिस को बताया कि भुवनेश्वर कुमार कोसरे उसका छोटा भाई है, जो आत्मानंद स्कूल बालोद में पढ़ता था।
रात 10 बजे मोबाइल खरीदने की जिद करने लगा
बुधवार रात करीब 10 बजे भुवनेश्वर मोबाइल खरीदने की जिद करने लगा। पिता ने कहा कि दो-चार दिन बाद खरीद देंगे। भुवनेश्वर ने बड़े पिता को फोन कर कहा कि मोबाइल नहीं खरीद रहा हूं, भाग जाऊंगा, मर जाऊंगा, परिवार को दुगुना खर्च में डाल दूंगा।
गांव की पुलिया के पास उसने जहर पी लिया
अगले दिन सुबह 9 बजे वह स्कूल यूनिफॉर्म पहनकर साइकिल से स्कूल के लिए निकला था। वह गांव की नहर पुलिया के पास बैठा था, उसी समय उसके दोस्त वहां आ गए। भुवनेश्वर ने कहा, पापा को फोन करके बता दो कि मैंने जहर पी लिया है।
डॉक्टरों ने उसे धमतरी अस्पताल रेफर कर दिया
उसके दोस्तों ने फोन करके परिजनों को सूचना दी। उसे बालोद के जिला अस्पताल ले जाया गया। वहां से डॉक्टरों ने उसे धमतरी डीसीएच अस्पताल रेफर कर दिया। गुरुवार सुबह 5:30 बजे इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS