जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

पिता ने करवाई बेटे की हत्या: 50 हजार रुपए में 2 शूटर्स को दी सुपारी, ये रही वजह

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में 21 अक्टूबर को हुई एक युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। मृतक के पिता ने ही 50 हजार में सुपारी देकर बेटे की हत्या करवाई थी. हिस्ट्रीशीटर इरफान को जुआ, स्मैक और गांजे की लत थी. इसके चलते वो परिवार को परेशान करता था.

दरअसल, मंगलवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे कुछ लोगों ने हसन को सूचना दी कि उनका बेटा इरफान लहूलुहान हालत में पहाड़ी पर पड़ा है. हसन परिवार के दूसरे सदस्यों को लेकर वहां पहुंचा तो इरफान दम तोड़ चुका था. उसके सिर और सीने में गोली लगने के निशान थे. पिता की सूचना पर पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद केस दर्ज कर जांच शुरू की.

मामले में 20 से ज्यादा संदेहियों से पूछताछ करने के बाद पुलिस को कुछ क्लू मिले। कड़ी से कड़ी छोड़कर पुलिस हसन तक पहुंची। जब उसको हिरासत में लेकर पूछताछ की तो वह पहले कहानियां बताता रहा. लेकिन कड़ाई से पूछताछ करने पर वह टूट गया. उसने कहा कि बेटे ने जुए और नशे की लत में सब बर्बाद कर दिया था.

50 हजार रुपए में 2 शूटर्स को दी सुपारी

उसने पुलिस को बताया कि इरफान की हत्या करने के लिए अर्जुन उर्फ शराफत खान और भीम सिंह परिहार को 50 हजार रुपए में सुपारी दी थी. घटनास्थल तक वह खुद इरफान को लेकर पहुंचा था. यहां से शूटर्स उसे कुछ दुश्मनों को फंसाने के लिए हाथ में गोली मारने की बात कहकर साथ ले गए थे.

2 शूटर्स की तलाश जारी

अब पुलिस ने शूटर अर्जुन उर्फ शराफत खान और भीम सिंह परिहार निवासी हेम सिंह की परेड, थाना माधवगंज की तलाश शुरू कर दी है.

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button