MP में पतंजलि करेगा 1000 करोड़ का निवेश: CM मोहन ने कहा- हेल्थ टूरिज्म विकसित करेंगे, मल्टी लॉजिस्टिक पार्क भी बनेगा
Patanjali will invest 1000 crores in MP: मध्यप्रदेश के रीवा जिले में बुधवार को क्षेत्रीय उद्योग सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन का दावा है कि सम्मेलन में 4 हजार उद्योगपतियों ने हिस्सा लिया। इसमें डालमिया ग्रुप, अडानी ग्रुप, बिड़ला ग्रुप, बालाजी ग्रुप के साथ ही पतंजलि जैसे बड़े नाम शामिल हुए।
बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि के आचार्य बालकृष्ण ने कहा है कि पतंजलि शुरुआत में रीवा और विंध्य में 1000 करोड़ का निवेश करने जा रही है। सम्मेलन में सीएम डॉ. मोहन यादव ने घोषणा की कि रीवा में मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनाया जाएगा। संजय दुबरी नेशनल पार्क को अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जाएगा।
हेल्थ टूरिज्म को विकसित किया जाएगा। आचार्य बालकृष्ण ने कहा- पतंजलि यहां खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन, आईटी और सोलर के क्षेत्र में काम करेगी। यह निवेश शुरुआती है। सफल संचालन के बाद इसे और बढ़ाया जाएगा।
बीज को पौधा बनना है तो उसे मिट्टी में दबाना पड़ता है-सीएम
सीएम ने कहा कि अभी चुनाव का समय नहीं है। मैं पुनीत डालमिया से बात कर रहा था। मैं सीएम के तौर पर बैठा हूं। मेरा हर अधिकारी भाषण दे रहा है। सीएस से लेकर पीएस तक। मैं भी आनंद ले रहा हूं। मंत्री बोल रहे हैं। उद्योगपति बोल रहे हैं।
बीज से पौधा निकलने की कल्पना करें। पौधा बनने से पहले बीज को मिट्टी में दबाना पड़ता है। उसका अस्तित्व मिटाना पड़ता है। अहंकार को मिटाना पड़ता है। हम एक परिवार हैं। कोई सीएम-अधिकारी नहीं है। सबको एक परिवार की तरह काम करना चाहिए।
सभी पीएस हिंदी में इतने अच्छे भाषण दे रहे हैं कि अगर आप उनके लिए प्रतियोगिता रखें तो आपको पुरस्कार देने पड़ेंगे। आज सारी बातचीत खुली और पारदर्शी रही है। यह मोदीजी का सपना है। कलेक्टर भी इस बात पर ध्यान देते हैं कि सरकार का मूड क्या है। चमत्कार अपने आप होते हैं। अगर हम अपनी क्षमता के अनुसार काम करेंगे तो बदलाव जरूर होगा।
अधिकारियों ने विभाग से जुड़ी जानकारी दी
कॉन्क्लेव में अधिकारियों ने औद्योगिक विकास के लिए अपने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया। ऊर्जा विभाग और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग के अपर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि रीवा से बिजली लेकर दिल्ली मेट्रो चल रही है। हर जिले में सरकारी भवनों पर सोलर पैनल लगाए जाएंगे।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS