Chhattisgarh Diwali government employees will get salary: छत्तीसगढ़ के 5 लाख से ज्यादा कर्मचारियों और अधिकारियों के लिए मंगलवार को एक खास आदेश जारी किया गया है. अब सरकारी कर्मचारियों को दिवाली से पहले वेतन मिल जाएगा. वित्त विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर सभी विभागों को वेतन से जुड़ी प्रक्रिया पूरी करने को कहा है.
जारी आदेश में अक्टूबर 2024 का वेतन और मजदूरी 28 अक्टूबर से भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं. सरकार ने अफसरों को निर्देश दिए हैं कि दिवाली से पहले सभी को वेतन मिल जाए ताकि सभी लोग त्योहार अच्छे से मना सकें.
वित्त विभाग के आदेश के मुताबिक व्यावसायिक सेवाओं में लगे कर्मचारियों को भी 28 अक्टूबर से पारिश्रमिक, मजदूरी और मानदेय का भुगतान किया जाएगा. राज्य निगमों, मंडलों, प्राधिकरणों, विश्वविद्यालयों, स्थानीय निकायों, सार्वजनिक उपक्रमों और अन्य संस्थाओं को भी उनकी वित्तीय स्थिति के अनुसार 28 अक्टूबर से भुगतान करने को कहा गया है.
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS