
पेंड्रा। कांग्रेस भवन के सामने मरवाही मनेन्द्रगढ़ मुख्य मार्ग पर सुबह लगभग 10 बजे बाइक सवार महिला को ट्रक ने रौंद दिया. भूंसे से लदा ट्रक मनेन्द्रगढ़ की ओर जा रहा था. इसी समय यह दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. महिला का सिर ट्रक के पहिए के नीचे आ गया, जिससे महिला की मौके पर मौत हो गई.
महिला का नाम जमुनी बाई पति निर्मल दास उम्र 33 वर्ष ग्राम बदरा के रूप में पहचान की गई है. अमेरा-टिकरा शादी और दशगात्र में शामिल होने जा रही थी. मरवाही पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
इस हादसे से परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिवार के कई लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही पहुंचे हुए हैं. महिला का परिवार सदमे में है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है.
बता दें कि जिले में यातयात की व्यवस्था दुरुस्त नहीं है, जिसके कारण सड़क दुर्घटनाओं में इजाफा हो रहा है. गौरेला,पेण्ड्रा, मरवाही में यातायात विभाग को व्यवस्था दुरुस्त करने की पहल करनी होगी, ताकि ऐसी अप्रिय घटनाओं की पुनरावृत्ति हो.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001