‘शादी रुकवाओ, नहीं तो लड़की फ्रिज में कटी मिलेगी’: एमपी में इस शादी का विरोध कर रहे विधायक, हिंदू मुस्लिम से जुड़ा है मामला
Madhya Pradesh Jabalpur Indore Hindu Muslim couple marriage: मध्यप्रदेश के इंदौर की एक लड़की और जबलपुर के एक लड़के ने जबलपुर कलेक्ट्रेट में शादी के लिए आवेदन किया है। शादी 12 नवंबर 2024 को होनी तय है। हिंदू संगठन इस शादी के खिलाफ हैं। मध्य प्रदेश में होने वाली इस शादी की भनक जब तेलंगाना के विधायक टी राजा को लगी तो वे भी विरोध में उतर आए।
हैदराबाद की गोशामहल सीट से विधायक टी राजा ने एक वीडियो जारी कर जबलपुर के हिंदू संगठनों से अपील करते हुए कहा, ‘यह शादी हर हाल में रुकनी चाहिए। वरना लड़की फ्रिज में कटी हुई मिलेगी।’ शनिवार को लड़की के परिजन भी इंदौर से जबलपुर आ गए।
उन्होंने सिहोरा थाने पहुंचकर बताया कि हसनैन अंसारी बेटी को कहीं ले गया है। वह एक सप्ताह से लापता है। हसनैन सिहोरा का रहने वाला है। उधर, इस शादी से पहले जबलपुर के अपर कलेक्टर और विवाह अधिकारी के न्यायालय से लड़के और लड़की के घर पत्र भेजे गए हैं। परिजनों को इस शादी की जानकारी दी गई। कहा गया कि अगर इस शादी पर कोई आपत्ति है तो 12 नवंबर या उससे पहले कोर्ट में आकर आपत्ति दर्ज कराई जा सकती है।
दोनों एक टेलीकॉम कंपनी में साथ काम करते हैं
इंदौर की 27 वर्षीय युवती इंदौर में एक निजी टेलीकॉम कंपनी में काम करती है। उसी कंपनी में उसके साथ हसनैन (29) भी काम करता है। दोनों एक-दूसरे को 3 साल से जानते हैं। परिजनों के मुताबिक 15 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे बेटी का मोबाइल बंद हो गया था। 16 अक्टूबर को एक पत्र मिला था। इसमें लिखा था कि वह रजिस्टर्ड मैरिज कर रही है। इस पत्र के तुरंत बाद युवती के भाई ने इंदौर जिले के राऊ थाने में युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
लड़के के पिता ने कहा- हमें भी नहीं पता वे कहां हैं
शनिवार शाम को इंदौर पुलिस युवती के परिजनों को लेकर सिहोरा पहुंची। युवती के भाई ने बताया कि बहन ने आखिरी बार 15 अक्टूबर को दोपहर 3 बजे से पहले अपनी मां से बात की थी। सिहोरा पुलिस ने हसनैन के पिता को थाने बुलाया।
पहले उसने कहा कि लड़का-लड़की आधे घंटे में थाने में होंगे। जब 2 घंटे से ज्यादा समय बीत गया और दोनों नहीं मिले तो पुलिस ने एक बार फिर उनसे संपर्क किया। फिर उसने कहा कि हमें कोई जानकारी नहीं है, दोनों कहां हैं? हमें कुछ नहीं पता।
युवक के पिता इरफान अंसारी ने कहा कि, शनिवार की सुबह मेरे बेटे का फोन आया। उसने कहा कि वह जबलपुर में है। अब वह कहां है? मुझे कुछ नहीं पता।
पिता ने कहा- मेरी बेटी का अपहरण हुआ, शादी रोकी जाए
लड़की के पिता ने जबलपुर कलेक्टर दीपक सक्सेना को आवेदन देकर कहा कि इस शादी को रोका जाए। हसनैन ने उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर बहला-फुसलाकर अपने प्रभाव में लिया है। संदेह है कि मेरी बेटी का अपहरण हुआ है। वह उसका जबरन धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश कर रहा है।
लड़की के पिता ने कहा कि एक पिता होने के नाते मैं अपनी बेटी की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हूं। उसकी शादी जबरदस्ती और धोखे से की जा रही है।
हिंदू सेवा परिषद ने कहा- यह शादी शून्य है
हिंदू सेवा परिषद के महानगर अध्यक्ष अतुल जैसवानी का कहना है कि 27 मई 2024 को मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई करते हुए आदेश पारित किया था। स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत अगर कोई मुस्लिम लड़का हिंदू लड़की से शादी करता है तो यह शादी शून्य हो जाएगी।
दरअसल, इस्लाम के मुताबिक कोई भी लड़की जो देवी-देवताओं में आस्था रखती हो, अग्नि में विश्वास रखती हो, मूर्ति पूजा करती हो, वह मुस्लिम लड़के से शादी नहीं कर सकती। हाईकोर्ट के इस आदेश के तहत हम कह रहे हैं कि यह शादी नहीं हो सकती।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS