
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से बड़ी खबर निकलकर सामने आई है. एक पुलिस जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है. इस वारदात से एक बार फिर राजधानी दहल उठी है. मौक़ा-ए-वारदात पर पुलिस तैनात है.
दरअसल, भाजपा कार्यालय एकात्म परिसर में तैनात पुलिस जवान ने खुद को गोली मार ली है. हवलदार राजकुमार नेताम ने अपनी एसएलआर राइफल से खुद को गोली मारी है.
इलाके में सनसनी फैल गयी है. चौथी बटालियन की सीएएफ में जवान पदस्थ था. मौदहापारा थाना क्षेत्र का मामला है. वारदात के बाद मौके पर SSP प्रशान्त अग्रवाल अपनी टीम के साथ पहुंचे हैं.
कोतवाली थाना सीएसपी अविनाश ठाकुर ने बताया कि सीएएफ के जवान ने सुसाइड की है. आरक्षक राजकुमार नेताम अपने रायफल से खुद को गोली मार ली है. मौके पर पहुंच कर जांच की जा रही है.