छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगस्लाइडर

‘मेरा मन तुमसे भर गया, अब तुम्हें नहीं रखूंगा’: प्रेमिका को लेकर घर पहुंच गया पति, पत्नी की कर दी पिटाई

Chhattisgarh Raigarh Husband beat up wife along with girlfriend: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक युवक अपनी प्रेमिका को लेकर घर पहुंचा। उसने पत्नी के साथ मारपीट की और उसे रखने से मना कर दिया। बोला, मैं तुमसे तंग आ गया हूं। तुम अक्सर लड़ाई-झगड़ा करती हो। समय पर खाना नहीं बनाती। अब मैं तुम्हें नहीं रखूंगा।

दरअसल, छाल थाना क्षेत्र निवासी रामकुमार सारथी ने करीब 5 साल पहले ग्राम धसकामुड़ा निवासी जमुना सारथी (26) से विवाह किया था। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था। लेकिन 9 अक्टूबर की रात करीब 10:30 बजे रामकुमार अपनी प्रेमिका चांदनी सारथी को लेकर घर पहुंचा। वह उसे दूसरी पत्नी बनाकर रखने की बात करने लगा।

जमुना ने जब उसे घर में घुसने नहीं दिया और कारण पूछा तो रामकुमार ने कहा कि अब मैं तुम्हें नहीं रखूंगा। महिला ने उसे काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना। उसने उसके साथ गाली-गलौज की और लात-घूंसों से जमकर मारपीट की, गला दबा दिया। यह पूरी घटना छाल थाना क्षेत्र के धसकामुड़ा गांव की है। यह पूरी घटना छाल थाना क्षेत्र के धसकामुड़ा गांव की है।

LOVE के लहू से सने कातिलों के हाथ: LIVE कत्ल देख बेहोश हुई पत्नी, होश में आई तो लाश गाड़ा, पढ़िए इश्क, जुर्म और मर्डर की इनसाइड स्टोरी

प्रेमिका ने तोड़ा मंगलसूत्र

इस दौरान प्रेमिका चांदनी ने जमुना का मंगलसूत्र भी तोड़ दिया। साथ ही उसकी पिटाई भी करने लगी। घटना की जानकारी जब उसकी मौसी उर्मिला और भगवान दास को हुई तो वे उसे बचाने पहुंचे। लेकिन वे नहीं माने। इसके बाद जब मोहल्ले के लोग एकत्र हुए तो दोनों कहीं चले गए।

पुलिस दोनों की तलाश कर रही 

पिटाई से महिला को गंभीर चोटें भी आई हैं। अब पीड़िता ने छाल थाने पहुंचकर अपने पति और उसकी प्रेमिका के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि शिकायत मिल गई है। जांच की जा रही है। दोनों आरोपियों की भी तलाश की जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button