नई दिल्लीधर्मस्लाइडर

संत रविदास जयंती पर CM शिवराज ने की घोषणा, बोले- भोपाल का ग्लोबल स्किल पार्क संत रविदास के नाम पर जाना जाएगा

भोपाल। आज संत रविदास जयंती के मौके पर प्रदेशभर में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। राज्य स्तरीय कार्यक्रम भोपाल के बरखेड़ा पाठानी क्षेत्र में हो रहा है। कोरोना से पीड़ित होने के कारण शिवराज सिंह चौहान वर्चुअली शामिल हुए।

उन्होंने कहा- मैं कोरोना से पीड़ित हूं। इसलिए नहीं आ सका। अन्य कोई बीमारी होती तो मैं नहीं रुकता। सीएम शिवराज ने घोषणा करते हुए कहा कि भोपाल में बन रहे ग्लोबल स्किल पार्क का नाम संत शिरोमणि रविदास के नाम पर रखा जाएगा।

सरकार के साथ बीजेपी भी ग्राम पंचायत स्तर पर जयंती मना रही है। राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मौजूद संत रविदास के अनुयायी संतों ने राज्य सरकार द्वारा उठाए गए कदम की प्रशंसा की और कहा कि गई शासन काल आए और गए.

लेकिन, आज जिस तरह के कार्यक्रम हो रहे हैं, वह पहले नहीं हुए। यहां स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी, विधायक कृष्णा गौर, भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य सहित अन्य बीजेपी नेता शामिल हुए।

इधर, कांग्रेस द्वारा जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित कर दलित वर्ग को साध रही है। पूर्व मुख्यमंत्री व राज्य सभा सदस्य दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ सागर पहुंचे।

दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर सभी को संत रविदास जयंती की शुभकामनाएं दी और कहा कि हम समाज में छुआ छूत मिटाने के लिए और उनके शोषण के खिलाफ सदैव महात्मा गाँधी जी से प्रेरणा लेते हुए संघर्ष करते रहें। स्वामी रामानन्द जी ने 700 साल पहले संदेश दिया था।

Show More
Back to top button