छत्तीसगढ़

गरियाबंद SSP को हटाने की कहानी: अमित तुकाराम कांबले का तबादला, जानिए क्यों और किस मकसद से हटाए गए ?

SSP Amit Tukaram Kamble transferred: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद के SSP अमित तुकाराम कांबले को राज्य सरकार ने हटा दिया है। उन्हें कांकेर रेंज का डीआईजी बनाया है। वहीं निखिल अशोक कुमार राखेचा को गरियाबंद का नया एसपी बनाया गया है। निखिल अभी सुकमा के एडिश्नल एसपी थे। वह 2019 बैच के आईपीएस हैं।

एसपी को हटाने की पूरी कहानी ?

अमित तुकाराम कांबले जिले में दूसरी बार एसपी बन कर दो साल पहले आए थे। साल भर के बाद उनका प्रमोशन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक में हो गया। कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में प्रमोशन के बाद भी अमित कांबले गरियाबंद में ही बने रहे।

सूत्रों के मुताबिक कांकेर और बस्तर में नक्सलियों की लड़ाई अंतिम दौर पर है। पिछले कई माह से कांकेर का यह पद रिक्त पड़ा था। ऐसे में सरकार अनुभव का लाभ लेने सिंगल ऑर्डर निकाल कर यथा योग्य स्थान पर कांबले को भेजा है

SSP Amit Tukaram Kamble of Gariaband in Chhattisgarh has been removed by the state government. He has been made DIG of Kanker Range. Nikhil Ashok Kumar Rakhecha has been made the new SP of Gariaband. Nikhil was currently the Additional SP of Sukma. He is a 2019 batch IPS.

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button