जुर्मट्रेंडिंगमध्यप्रदेशस्लाइडर

दोस्त की बेल्ट और लात-घूंसों से जमकर पिटाई: पीड़ित ने कहा- वे गंदी-गंदी बातें कर रहे थे, मैंने विरोध किया तो कमरे में बंद कर पीटा

MP Ujjain friend beaten with belt and kicks and punches: मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के नानाखेड़ा थाना क्षेत्र के पंथपिपलाई गांव में एक युवक की पिटाई का वीडियो सामने आया है। वीडियो में चार लड़के युवक को बेल्ट और लात-घूंसों से पीटते नजर आ रहे हैं। बदमाशों ने मारपीट का वीडियो भी बनाया। नानाखेड़ा पुलिस ने बताया कि वीडियो के आधार पर चार लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया गया है। उनकी तलाश की जा रही है।

घटना सोमवार की बताई जा रही है। पिटाई के डर से युवक ने एफआईआर दर्ज नहीं कराई थी। उसने बुधवार को केस दर्ज कराया। पीड़ित का कहना है कि उसके दोस्त आपस में अभद्र भाषा का प्रयोग कर बात कर रहे थे, जब उसने विरोध किया तो वे भड़क गए और उसे कमरे में बंद कर बेल्ट और लात-घूंसों से पीटा।

पीड़ित बोला- गाली देने से मना किया तो मारपीट की

पीड़ित सरवन मालवीय ने नानाखेड़ा थाने में एफआईआर दर्ज कराई। वह एक ढाबे पर वेटर का काम करता है। उसने बताया कि 7 अक्टूबर को अपने दोस्त राहुल ठाकुर के साथ चाय पीने रवि की दुकान पर गया था। यहां चाय पीने के दौरान रवि सूर्यवंशी, लोकेश, चेतन सूर्यवंशी और पंकज प्रजापति आपस में गालियां देकर बात कर रहे थे।

सरवन को सुनने में बुरी लगी तो उसने उन्हें गालियां देने से मना किया। जिसके बाद रवि सूर्यवंशी ने बेल्ट से और लोकेश, चेतन और पंकज ने उसे लात-घूंसों से पीटा। पिटाई के चलते सरवन के मुंह, पीठ और पैर में चोट आई। इस दौरान सरवन के दोस्त राहुल ने बीच बचाव किया। सरवन को जान से मारने की धमकी देकर आरोपी भाग निकले।

छत्तीसगढ़ में बच्ची की बेरहमी से पिटाई, VIDEO: चीखती चिल्लाती रही मासूम, महिला पर बच्चों को बंधक बनाकर गांजा बिकवाने का आरोप

विवाद में दोस्तों का साथ छोड़ भाग आया था

जानकारी के मुताबिक पीड़ित सरवन मालवीय अपने चार दोस्तों के साथ सोमवार सुबह को देवास में टेकरी वाली माता के दर्शन करने गया था। इस दौरान दोस्तों का किसी से विवाद हो गया। झगड़ा होता देख सरवन सभी को छोड़कर वहां से अपने गांव पंथपिपलई भाग आया। सरवन के साछ छोड़कर भागने से दोस्त बेहद नाराज हुए।

BJP नेताओं में कूटम-कूट का LIVE VIDEO: पैसों को लेकर बीच सड़क तड़ातड़, पिटाई में फूटा सिर, जानिए किस-किस पर FIR

सरवन को सबक सिखाना चाहते थे आरोपी

वे इस बात को लेकर गुस्से में आगबबूला थे कि सरवन झगड़े के बीच उनका साथ छोड़कर अपने गांव भाग गया। माता के दर्शन कर ये सभी वापस लौटे और सोमवार शाम को ही सरवन को बुलाया। सरवन आया तो उसे ये लोग एक कमरे में लेकर गए और ये कहते हुए कि हमारा साथ छोड़कर क्यों भागा था, उसे पीटने लगे। घटना के बाद बुधवार को सरवन ने चारों के खिलाफ केस दर्ज कराया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button