जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर की बेटी से Daman-Diu में रेप: मुंबई के लड़के ने की ऑनलाइन गेमिंग से दोस्ती, ट्रेन से बुलाया और फिर वारदात, जानिए कौन हैं 3 आरोपी ?

Anuppur raped in Daman-Diu: अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने घर से लापता नाबालिग लड़की को दमन एवं दीव से बरामद किया। पुलिस ने बहला-फुसलाकर अपहरण करने और दुष्कर्म के आरोप में तीन आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

Anuppur raped in Daman-Diu: कोतवाली थाना प्रभारी अरविंद जैन ने बताया कि 17 सितंबर को 16 वर्षीय नाबालिग लड़की के परिजनों ने लड़की के लापता होने की शिकायत कोतवाली अनूपपुर में दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Anuppur raped in Daman-Diu: अनूपपुर शहर के सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल कॉल डिटेल खंगाली गई। प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त लड़की को दमन एवं दीव केंद्र शासित प्रदेश के सिलवासा से बरामद किया गया।

Anuppur raped in Daman-Diu: पुलिस ने बताया कि नाबालिग लड़की मोबाइल और सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर खेले जाने वाले ऑनलाइन फ्री फायर गेम से परिचित होने के बाद गोरेगांव मुंबई (महाराष्ट्र) निवासी नैनेश्वर हीरे (21 वर्ष) से ​​दोस्ती कर ली। जिसने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा दिया और ट्रेन से कल्याण स्टेशन बुलाया।

Anuppur raped in Daman-Diu: उसने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर गोरेगांव मुंबई स्थित अपने घर पर रुकवाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोपी नैनेश्वर हीरे के पिता महेंद्र हीरे ने भी नाबालिग लड़की को अपने घर पर रखने में उसकी मदद की।

Anuppur raped in Daman-Diu: पुलिस द्वारा पकड़े जाने के डर से नैनेश्वर हीरे ने नाबालिग लड़की को सिलवासा, दमन और दीव केंद्र शासित प्रदेश में अपने परिचित राजू पवार के घर पर रख दिया। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ पोक्सो एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तीनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button