छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

Mahtari Vandan के पैसों के लिए कत्ल: पत्नी को शराब पिलाकर मार डाला पति, लाठी-डंडे से बेहोश होते तक पीटा

Chhattisgarh Korba Murder for money from Mahtari Vandan Yojana: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में पति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। महतारी वंदन योजना का पैसा मिलने के बाद पति-पत्नी ने शराब खरीदकर पी ली। इसके बाद बचे हुए पैसे पति ने रख लिए।

Chhattisgarh Korba Murder for money from Mahtari Vandan Yojana: पत्नी ने पैसे वापस मांगे, लेकिन पति ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया। इस दौरान पति ने पत्नी की पिटाई कर दी। सुन्नी बाई को महतारी वंदन योजना के तहत 1000 रुपए मिले थे।

Chhattisgarh Korba Murder for money from Mahtari Vandan Yojana: जिसे उसके पति महिपाल धुनुहार उर्फ ​​महीलाल ने बैंक से निकाला था। दोनों ने 200 रुपए खर्च कर शराब खरीदी और साथ बैठकर पी। इसके बाद सुन्नी बाई ने बचे हुए 800 रुपए मांगे, जिस पर पति ने कहा कि सब खर्च हो गए।

सिर और चेहरे पर गंभीर चोट

Chhattisgarh Korba Murder for money from Mahtari Vandan Yojana: इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने पत्नी की लात-घूंसों से पिटाई कर दी। पत्नी के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें आईं, जिससे उसकी मौत हो गई। घटना पसान थाना क्षेत्र की है।

स्थानीय लोगों ने डायल 112 को सूचना दी

Chhattisgarh Korba Murder for money from Mahtari Vandan Yojana: मारपीट के बाद पत्नी सुन्नी बाई बेहोश हो गई। स्थानीय लोगों ने डायल 112 को इसकी सूचना दी। डायल 112 के जरिए सुन्नी बाई को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया।

Chhattisgarh Korba Murder for money from Mahtari Vandan Yojana: पसान पुलिस ने अस्पताल से मिले मेमो के आधार पर शव का पंचनामा तैयार कर परिजनों के बयान दर्ज कर लिए हैं। साथ ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button