छत्तीसगढ़जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर के गांजा तस्कर छत्तीसगढ़ में अरेस्ट: 41 लाख का 5 क्विंटल गांजा जब्त, ओडिशा से राजेंद्रग्राम ले जा रहे थे, जानिए कौन हैं तस्कर ?

Chhattisgarh Pendra 2 Ganja smugglers from Anuppur arrested: छत्तीसगढ़ की पेंड्रा पुलिस ने अनूपपुर जिले के 2 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दोनों तस्कर 41 लाख का 5 क्विंटल गांजा राजेंद्रग्राम लेकर जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा है। पूरा मामला जीपीएम थाना क्षेत्र का है।

Chhattisgarh Pendra 2 Ganja smugglers from Anuppur arrested: दरअसल, अनूपपुर के 2 गांजा तस्कर ओडिशा के बलंगीर से गांजा लेकर आ रहे थे। पुलिस को इसकी खबर मिली। पुलिस ने नाकेबंदी कर चेकिंग तेज की। इस दौरान कार से 2 लोग आते नजर आए। गाड़ी रोककर तलाशी ली गई।

Chhattisgarh Pendra 2 Ganja smugglers from Anuppur arrested: इस दौरान पुलिस ने दोनों को गांजा के बारे में पूछताछ की। पायलटिंग वाहन और सहयोगियों सप्लायर्स की जानकारी भी मिली है। इस बार भी गांजा ओडिशा के बलांगीर क्षेत्र से मध्यप्रदेश के राजेंद्रग्राम की ओर ले जाया जा रहा था।

पेंड्रा में गांजा तस्करों से जब्त सामान

1. गांजा 2.2 क्विंटल मूल्य लगभग 41 लाख
2. XL 6 कार अनुमानित मूल्य 10 लाख
3. मोबाइल 3 नग
4. नगदी रकम 1500 रुपए

गिरफ्तार आरोपियों के नाम

1. रामप्रसाद यादव पिता दसुवा यादव उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम ताराडांड थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश ।
2. सोनू पांडे पिता स्व विशेष पांडे उम्र 30 वर्ष खास थाना अनूपपुर जिला अनूपपुर मध्यप्रदेश ।

कुल मशरूका लगभग 51 लाख

Chhattisgarh Pendra 2 Ganja smugglers from Anuppur arrested: वर्तमान कार्रवाई में मिलाकर लगभग एक माह में जीपीएम पुलिस ने तीन मामलों में लगभग 485 किलो गांजा जिसका बाजार मूल्य लगभग एक करोड़ है। वहीं पांच चारपहिया वाहन जिनकी बाजार कीमत लगभग 60 लाख बरामद किया है।

Chhattisgarh Pendra 2 Ganja smugglers from Anuppur arrested:  वहीं फाइनेंशियल ट्रेल को ट्रेस करते हुए 2 दर्जन खाते होल्ड करवाएं हैं। अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में मध्यप्रदेश के 7 और छत्तीसगढ़ के 4 कुल 11 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई है। सभी मामलों में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20बी और 29 के तहत कार्यवाही की गई है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button