छत्तीसगढ़जुर्मट्रेंडिंगनई दिल्लीस्लाइडर

9 करोड़ की 928 किलो चांदी जब्त: दिल्ली की फ्लाइट से पहुंची रायपुर, नहीं मिले वैध दस्तावेज, GST चोरी की आशंका

Chhattisgarh Raipur 928 kg silver worth 9 crores seized: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने 928 किलो चांदी की सिल्लियां जब्त की हैं। जब्त चांदी की कीमत करीब 9 करोड़ रुपए है। बताया जा रहा है कि इसे फ्लाइट के जरिए दिल्ली से रायपुर लाया गया है। मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, सोमवार को एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की टीम चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक छोटा हाथी वाहन (मालवाहक) को रोककर चेक किया गया। पुलिस को वाहन में कार्टन मिले। कार्टन खोले गए तो उनके अंदर चांदी की सिल्लियां मिलीं।

Gold Share Market Investment: सोना या शेयर बाजार में निवेश कैसे करें, जानिए कहां ज्यादा फायदा ?

51 कार्टन में थी चांदी

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक कार में सनी कुमार सिंह नाम का व्यक्ति सवार था। कार में 51 कार्टन थे। सनी के पास चांदी से जुड़े कोई वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद पुलिस ने सनी के कब्जे से चांदी की सिल्लियां जब्त कर लीं।

जीएसटी चोरी का शक जताया जा रहा है> हालांकि पुलिस ने अभी तक यह नहीं बताया है कि सनी चांदी की सिल्लियां शहर में किसके पास ले जा रहा था। आरोपी सनी की मदद से पुलिस मुख्य आरोपी तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। संदेह है कि चांदी के सिल्लियां शहर के एक चांदी व्यापारी के जीएसटी बचाने के लिए अवैध रूप से लाई गई थीं।

इसे एयरपोर्ट से शहर लाया जा रहा था

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सनी सिंह से पूछताछ की गई है। उसके अनुसार चांदी के सिल्लियां दिल्ली से फ्लाइट के जरिए यहां आई थीं। रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने के बाद माल को छोटे हाथी से शहर लाया जा रहा था।

जीएसटी टीम करेगी जांच

इस मामले में जीएसटी विभाग के अधिकारियों से बात की। उन्होंने बताया कि माल जब्त कर लिया गया है। अब टीम मामले की जांच करेगी। दस्तावेजों की जांच की जाएगी। जांच के बाद ही सबकुछ स्पष्ट हो पाएगा।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button