जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

अनूपपुर में क्राइम आउट ऑफ कंट्रोल ? कोई मां को काट रहा, कोई पत्नी को काट रहा, आखिर खून के प्यासे क्यों बने कातिल ?

Anuppur Funaga Husband killed wife: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में क्राइम का ग्राफ हाई होता जा रहा है। कहीं कोई मां को कुल्हाड़ी से काट रहा है, कहीं कोई पत्नी को कत्ल कर रहा है, तो कहीं कोई साधु को मौत के घाट उतार रहा है। यूं कहें की अनूपपुर (Funaga Husband killed wife) में क्राइम का ग्राफ हाई लेवल में है। हाल ही में पति ने अपनी पत्नी को मौत की नींद सुला दी।

इसे भी पढ़ें- अनूपपुर में मां को कुल्हाड़ी से काट डाला: दोस्त बोले- औरत है क्या, घर में छुपा रहता है, कातिल का ठनका माथा, जानिए फिर क्यों कुल्हाड़ी किलर बना बेटा ?

पत्नी पर धारदार हथियार से अटैक

Anuppur Funaga Husband killed wife: दरअसल, मामला भालूमाडा के फुनगा चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के बांका टोला का है। बताया जा रहा है कि कातिल पति ने अपनी पत्नी पर धारदार हथियार (Funaga Husband killed wife) से अटैक कर दिया। वार इतना खतरनाक था कि पत्नी ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

इसे भी पढ़ें- अनूपपुर के अश्लील लड़के की कहानी: फर्जी आईडी बनाकर लड़कियों को करता अश्लील वीडियो कॉल, अब पुलिस ने किया गिरफ्तार

कत्ल के बाद उसी कमरे में छिपा कातिल

Anuppur Funaga Husband killed wife: फुनगा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी मोहन पनिका ने अपनी पत्नी हेमवती पनिका (Funaga Husband killed wife) को मार डाला है। कातिल ने कत्ल के बाद खुद को उसी कमरे में बंद कर लिया था। घर से बाहर नहीं निकल रहा था।

इसे भी पढ़ें- पुष्पराजगढ़ कत्लकांड पर पुलिस के हाथ खाली ? आखिर किसने खेली ‘बाबा’ के खून की होली, क्यों उबल पड़े हिंदू, जानिए कैसे बेरहमी से मारा गया ?

बेटे ने 100 डायल को दी सूचना

Anuppur Funaga Husband killed wife: बताया जा रहा है कि कत्लकांड के बाद मृतिका के बेटे ने 100 डायल को सूचना दी। खबर मिलते ही तत्काल पुलिस मौका-ए-वारदात पर (Funaga Husband killed wife) पहुंची। हंड्रेड डायल के आरक्षक देवेंद्र तिवारी और पायलट गोविंद ने दरवाजा खुलवाने की कोशिश की।

इसे भी पढ़ें- पुष्पराजगढ़ के शिवम का LOVE-अफेयर में फांसी का LIVE VIDEO: परिजनों का आरोप- लड़की और उसके परिवार ने आत्महत्या के लिए उकसाया, कार्रवाई की मांग, दोनों के शादी की तस्वीर भी मिली

अंदर से दरवाजा बंद कर दिया था कातिल

Anuppur Funaga Husband killed wife: इस दौरान आरोपी ने दरवाजा को अंदर से बंद कर रखा था। दरवाजा को खोल नहीं रहा था, जिसके बाद घर में लगे शेड को तोड़कर देखा गया। इस दौरान महिला की (Funaga Husband killed wife) लाश लहूलुहान हालत में पड़ी नजर आई।

इसे भी पढ़ें- अनूपपुर में आदिवासी महिला से रेप: पीड़िता बोली- 3 बार गर्भवती हुई, तीनों बार टैबलेट्स खिलाकर कराया गर्भपात, जानिए कौन है आरोपी ?

पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

Anuppur Funaga Husband killed wife: इस दौरान कड़ी मशक्कत से पुलिस ने आरोपी मोहन पनिका को पकड़ पाई। पुलिस ने आरोपी को पकड़कर थाने लाई। फुनगा पुलिस चौकी में आरोपी से पूछताछ (Funaga Husband killed wife) की गई। वहीं लाश को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है।

Anuppur Mrder Update

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button