
गाजियाबाद : गाजियाबाद में गुरुवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. तेज रफ्तार गाड़ी अचानक नहर में जा गिरी, जिसमें तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. वे तीनों अपने एक दोस्त की बहन की शादी से घर लौट रहे थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन से गाड़ी को बाहर निकाला. काफी मुश्किल से तीनों युवकों की पहचान हो पाई है. वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.
मामला गाजियाबाद के इंदिरापुरम थाना क्षेत्र का है, जहां पर देर रात करीब 1:30 बजे कानावनी पुलिया में एक गाड़ी गिरने की सूचना पुलिस को मिली. मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी की तलाश शुरू की. इस बीच पुलिस ने क्रेन मंगवाई. काफी मशक्कत के बाद तीनों युवकों के साथ-साथ गाड़ी को बाहर निकाला गया.
MP में देवरानी-जेठानी की मौत: सड़क पर फैली रेत से फिसली बाइक, और पीछे से आ रहे ट्रक ने रौंदा
हादसे में तीनों युवकों की मौत हो गई थी. तीनों युवक खोड़ा इलाके के दीपक विहार में रहने वाले बताए जा रहे हैं. युवकों की पहचान ललित, देबू और सोनू के रूप में हुई है. पुलिस को पता चला है कि तीनों एक शादी समारोह में से लौट रहे थे.
ACCIDENT BREAKING: तेज रफ्तार बस ने बाइक सवारों को रौंदा, 2 युवकों की मौके पर मौत, खून से सनी सड़क
पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की तो पता चला कि एक मॉल की पार्किंग में कुछ देर पहले गाड़ी खड़ी हुई थी, जहां पर तीनों दोस्तों के एक अन्य दोस्त की बहन की शादी थी. इसी शादी में शिरकत करने के लिए तीनों दोस्त गए थे, लेकिन लौटते वक्त यह हादसा हो गया. तीनों की दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के कारणों के बाद ही पता चल पाएगा कि किस वजह से गाड़ी नहर में डूबी. पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001