छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

7 अय्याश साइबर ठगों की सीक्रेट स्टोरी: फ्लेन में सफर, आलीशान घर, मंहगी गाड़ियां और मोबाइल, जानिए कैसे बने करोड़ों के ठग ?

Chhattisgarh Raipur Fraud Of Lakhs Of Rupees 7 Accused Arrested: रायपुर में करोड़ों रुपए की साइबर ठगी करने वाले 7 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें से कई आरोपी खुद ही लोगों को फोन कर साइबर ठगी करते थे।

Cyber Crime: साइबर ठगी का शिकार होते ही तुरंत करें ये काम, वापस आ सकती है रकम

Chhattisgarh Raipur Fraud Of Lakhs Of Rupees 7 Accused Arrested: वहीं कुछ आरोपियों ने जालसाजों को बैंक खाते और सिम मुहैया कराए। जिसके लिए उन्होंने मोटी रकम भी ली। आरोपियों ने ठगी के पैसों से खूब मौज-मस्ती की है।

Chhattisgarh Raipur Fraud Of Lakhs Of Rupees 7 Accused Arrested: भिलाई के पचपेड़ी से पकड़े गए जालसाज प्रेम चंद्राकर ने ठगी के पैसों से आलीशान मकान बनवाया। महंगी कार खरीदी। अपने शौक पूरे करने के लिए वह हर जगह फ्लाइट से जाता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से महंगे मोबाइल भी बरामद किए हैं।

पूछताछ में साइबर रेंज थाने के अफसरों को पता चला कि वह महंगी शराब पीने का भी शौकीन था। पुलिस प्रेम चंद्राकर के पास मिली संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी कर रही है। इन आरोपियों के पास से 600 सिम और 500 से ज्यादा बैंक खाते मिले हैं।

आलीशान जिंदगी जीने वाले ठग ने ऐसे किया वारदात को अंजाम

Chhattisgarh Raipur Fraud Of Lakhs Of Rupees 7 Accused Arrested: दरअसल, व्यवसायी परिवार से ताल्लुक रखने वाली श्वेता मेहरा ने विधानसभा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके साथ करीब 30 लाख रुपए की ठगी हुई है।

Chhattisgarh Raipur Fraud Of Lakhs Of Rupees 7 Accused Arrested: साइबर ठग ने उसे गूगल रिव्यू टास्क के बहाने पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया। फिर उसने महिला से कई किस्तों में पैसे ऐंठ लिए। रेंज साइबर थाने के अफसरों ने जब जांच की तो पूरा मामला सामने आया।

Chhattisgarh Raipur Fraud Of Lakhs Of Rupees 7 Accused Arrested: आरोपी प्रेम चंद्राकर पुणे से कॉलिंग सेंटर संचालित करता था। पुलिस ने उसे पचपेड़ी भिलाई से गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस ने गुजरात से एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने करीब 500 बैंक खाते ब्लॉक कराए थे।

जानिए अन्य साइबर ठगों के कांड

साइबर ठगी की शिकार रश्मि ने पुलिस को बताया कि उसके साथ 88 लाख रुपए की ठगी हुई है। इस मामले में पुलिस ने सोमनाथ सरदार को कोलकाता से गिरफ्तार किया था। इस मामले में पुलिस ने करीब 57 लाख रुपए होल्ड करवाए थे।

Chhattisgarh Raipur Fraud Of Lakhs Of Rupees 7 Accused Arrested: वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार और चेन्नई से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इसी तरह, शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर मयूर लखत्रिय से 6.5 लाख रुपए की ठगी की गई। इस मामले में पुलिस को सिम कार्ड सप्लाई करने वाले आरोपी पुरुषोत्तम देवांगन को दुर्ग से गिरफ्तार किया गया।

Chhattisgarh Raipur Fraud Of Lakhs Of Rupees 7 Accused Arrested: आरोपी के पास से करीब 600 सिम नंबरों की जानकारी मिली है। 1.39 करोड़ रुपए की ठगी मामले में भी गिरफ्तारी रायपुर के नवीन कुमार ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम पर ठगी की शिकायत पुलिस से की। आरोपी से 1.39 करोड़ रुपए की ठगी की गई।

Chhattisgarh Raipur Fraud Of Lakhs Of Rupees 7 Accused Arrested: इस मामले में जांच के बाद पुलिस ने धरमपुरा रायपुर निवासी हिमांशु निर्मलकर को गिरफ्तार किया। आरोपी स्टेट बैंक में हिमांशु इंटरप्राइजेज के नाम से खाता खोलकर 50 हजार रुपए महीने पर दूसरे आरोपियों को खाता किराए पर देता था।

Chhattisgarh Raipur Fraud Of Lakhs Of Rupees 7 Accused Arrested: इसी तरह, प्रमोद बजाज से 22 लाख रुपए की ठगी के मामले में पुलिस ने मेहुल प्रजापति को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार किया। मेहुल से पूछताछ के बाद पुलिस ने रायपुर सुंदर नगर निवासी वासु माणिक और सिमरन सिटी टिकरापारा निवासी लूपेश साहू को गिरफ्तार किया है।

Chhattisgarh Raipur Fraud Of Lakhs Of Rupees 7 Accused Arrested: ये दोनों ठगी की रकम एटीएम और बैंक खातों से निकालकर मेहुल को देते थे। ठगी की रकम से इन्होंने महंगे मोबाइल भी खरीदे थे।

कई और आरोपियों की होगी गिरफ्तारी

Chhattisgarh Raipur Fraud Of Lakhs Of Rupees 7 Accused Arrested: इस मामले को लेकर साइबर थाना रेंज प्रभारी मनोज नायक ने बताया कि इन मामलों में उच्च अधिकारियों के निर्देशानुसार अभी जांच जारी है। तकनीकी जांच के बाद और आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button