जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

बागेश्वर धाम में फांसी पर लटकी लाश: किसने पीटा, किससे खाया मार, सुसाइड नोट में हर सवाल का जवाब ?

Body hanging from noose in Bageshwar Dham: MP के छतरपुर जिले के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा भंडारे के पीछे बुधवार सुबह 27 वर्षीय युवक का शव फंदे पर लटका मिला। परिजनों के अनुसार युवक झगड़ा करके घर आया था। जिसके बाद आज सुबह उसका शव मिला।

Body hanging from noose in Bageshwar Dham: सूचना मिलने पर बागेश्वर धाम चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए राजनगर स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया। पुलिस को शव के पास एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Body hanging from noose in Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम में अन्नपूर्णा भंडारे के पीछे आज सुबह राम प्रसाद पिता कंछेदी लोधी (27) निवासी गरसम हरैया तहसील का शव फंदे पर लटका मिला।

Body hanging from noose in Bageshwar Dham:बमीठा थाना प्रभारी मोहर सिंह सिकरवार ने बताया कि युवक झगड़ा करके घर आया था। परिजनों ने कहा- दो दिन पहले झगड़े के बाद घर से भाग गया था

Body hanging from noose in Bageshwar Dham: बागेश्वर धाम चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि युवक के ससुर के मुताबिक दो दिन पहले झगड़े के बाद वह घर से भाग गया था। इसके बाद भी उसका गुस्सा शांत नहीं हुआ तो वह यहां आकर आत्महत्या कर ली।

Body hanging from noose in Bageshwar Dham: चौकी प्रभारी ने बताया कि वह धाम में कब आया और कितने समय तक रहा, इसकी जानकारी किसी को नहीं है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। फिलहाल शव को पीएम के लिए राजनगर अस्पताल केंद्र भेज दिया गया है।

सुसाइड नोट में लिखा- बच्चे को पीटकर घर से निकला हूं

पुलिस ने बताया कि युवक रामप्रसाद लोधी के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें उसने लिखा है कि- मेरा नाम राम प्रसाद लोधी है, मैं कटनी जिले का रहने वाला हूं। बच्चे को पीटकर घर से निकला हूं और यहां बालाजी सरकार को अपना शव सौंप रहा हूं।

Body hanging from noose in Bageshwar Dham: इसमें मेरी पत्नी का कोई दोष नहीं है, वह निर्दोष है। पुलिस ने यह भी बताया कि युवक ने नोट में अपने परिजनों के कुछ मोबाइल नंबर भी लिखे हैं। मामले की जांच जारी है। जानकारी के अनुसार युवक कटनी जिले के गरसम हरैया तहसील का रहने वाला था।

Body hanging from noose in Bageshwar Dham: कैमोर के भटूरा इलाके में क्रशर प्लांट के पास उसकी किराना दुकान है। करीब दो साल पहले वह रीवा की एक फैक्ट्री में काम करता था। वह चार दिन से घर से लापता था।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button