ब्वॉयफ्रेंड ने लाइव VIDEO बनाकर दे दी जान: कहा- मैं जहर पी लूंगा, प्रेमिका बोली- पी लो, स्टेटस लगाया- मेरे बाद किसको सताओगे ?
UP Agra Boyfriend Suicide Live Video: उत्तर प्रदेश के आगरा के एक युवक ने लाइव सुसाइड कर लिया। मरने से पहले युवक ने अपने मोबाइल पर आखिरी स्टेटस लगाया था, “मेरे बाद किसको सताओगे?” इसके बाद युवक ने अपनी प्रेमिका को मैसेज भेजकर जहर पीने की धमकी दी। प्रेमिका ने जवाब दिया “पी लो”। युवक ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। घटना थाना एत्मादुद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी की है।
जानकारी के मुताबिक, ट्रांस यमुना कॉलोनी में रहने वाले युवक दिव्यांश ने जहर पीकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को मनाने के लिए फांसी लगा ली। वह काफी देर तक अपनी शादीशुदा प्रेमिका को मनाने की कोशिश करता रहा लेकिन वह नहीं मानी और आखिरकार दिव्यांश ने मौत को गले लगा लिया।
दिव्यांश और उसकी शादीशुदा प्रेमिका एक ही कॉलोनी में रहते थे, घर में एक दूसरे के आमने-सामने रहते थे। बताया जा रहा है कि दिव्यांश और उसकी शादीशुदा प्रेमिका वहीं रहते थे। दोनों में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था, जिससे उसकी प्रेमिका नाराज हो गई थी। दिव्यांश ने अपनी प्रेमिका को मनाने के लिए कई बार फोन और मैसेज किए।
वह मैसेज नहीं देख रही थी। उसने इंस्टाग्राम और फेसबुक मैसेंजर पर भी मैसेज किया। उसने अपने अकाउंट पर एक सैड सॉन्ग वाली रील शेयर की, उसमें दिल टूटने और रोने वाला इमोजी लगाया।
लिखा था- ‘मेरे दिल की बातें’। बैकग्राउंड में गाना प्ले किया। दिव्यांश ने उसे मैसेज किया कि कोई बड़ी बात गलत होगी। इसे समझो। शांति से बात करो। मैं तुम्हें दिल से प्यार करता हूं। दोनों ने ऑडियो कॉल पर भी बात की। इस पर महिला ने मैसेज किया कि मैं अपने पति के साथ रहना चाहती हूं।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS