
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में आज 11 जिलों की 58 सीटों पर वोटिंग हो रही है. सुबह 7 बजे से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ उमड़ते दिख रही है. लोगों में वोटिंग को लेकर खास उत्साह दिख रहा है. महिलाओं से लकर पुरुष और बुजुर्ग वोटिंग में जमकर भाग लेते दिखाई दे रहे हैं. बता दें, सुबह 11 बजे तक 20.03 प्रतिशत वोटिंग राज्य में हो चुकी है.
ACCIDENT BREAKING: भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 1 की हालत नाजुक, चीथड़ों में तब्दील हुई बॉडी
आइये देखते हैं किन-किन जिलों में कितना फीसदी रहा अब तक मतदान
आगरा- 20.42%
अलीगढ़- 17.91%
नोएडा-19.23%
बागपत- 22.77%
बरौली- 21.68%
गौतमबुद्धनगर- 15%
हापुड़- 8.20%
मथुरा- 20.39%
कई जगहों पर EVM मशीन खराब
शामली की डीएम जसजीत कौर ने बताया है कि ज़िले में जितने भी पोलिंग बूथ हैं उनकी जानकारी हमने ली है. कई जगहों पर EVM मशीन की शिकायतें आ रही हैं तो उन्हें बदल दिया गया है. सभी तहसीलों में इंजीनियर की टीमों को तैनात किया गया है. हमारे ज़िले में 3 विधानसभा हैं, जहां एक-एक बूथ बनाया गया है.
ACCIDENT BREAKING: भीषण सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत, 1 की हालत नाजुक, चीथड़ों में तब्दील हुई बॉडी
मथुरा में गोवर्धन के आदर्श कामिनी शिक्षा निकेतन के बूथ संख्या 75 पर ईवीएम खराब होने के कारण एक घंटा देरी से मतदान शुरू हो पाया. इधर मेरठ के कैंट में 20 पोलिंग बूथ पर ईवीएम खराब होने की खबरें आ रही है. इन पोलिंग बूथों पर टेक्निकल डिपार्टमेंट मशीनें चेंज करने में जुटा हुआ है.
MP ACCIDENT NEWS: तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलटी, 3 लोगों की मौत और 3 जख्मी
समाजवादी पार्टी ने मतदाताओं को धमकाने के आरोप लगाए
वोटिंग के बीच समाजवादी पार्टी ने आरोप लगाया है कि कैराना के पोलिंग बूथ्स से मतदाता धमकाकर लौटाए जा रहे हैं. वहीं, सपा ने आगरा जिले की एत्मादपुर विधानसभा 86, बूथ नंबर 353, 354 पर पुलिस प्रशासन पोलिंग एजेंटों को बूथ के अंदर जाने से रोकने का भी आरोप लगाया है. सपा ने चुनाव आयोग से मांग की है कि है कि कृपया संज्ञान संज्ञान लेकर निष्पक्ष मतदान करें.
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanistan Taliban Left Behind in 2001