Chhattisgarh Jashpur Boyfriend murdered when he came to meet his girlfriend: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में प्रेमिका से मिलने आए प्रेमी की पिता-पुत्र और दो अन्य ने हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि पहले उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया, फिर तीन लोगों ने उसे पकड़ लिया और चौथे ने गला घोंटकर हत्या कर दी। शव को जंगल में फेंक दिया गया। मामला तपकरा थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक की पहचान लोटापानी निवासी बजरंग यादव (20) के रूप में हुई है। युवक का शव खून से लथपथ मिला। गर्दन के पास नाखून से खरोंच के निशान हैं और दोनों हाथों की अंगुलियों और कलाइयों के पास चोट के निशान हैं।
पिता ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
दरअसल, 27 सितंबर को लोटापानी निवासी जीवन यादव ने अपने बेटे बजरंग यादव के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
पहले बाइक मिली, फिर शव बरामद
इस दौरान पुलिस को पता चला कि 28 सितंबर को करडेगा चौकी क्षेत्र में एक बाइक लावारिस हालत में मिली थी। पुलिस ने बाइक के बारे में जानकारी जुटाई तो वह बजरंग यादव की निकली। इसी बीच रंगडीपा जंगल में बजरंग यादव का खून से लथपथ शव भी बरामद हुआ।
बजरंग यादव और संदीप यादव के बीच विवाद
एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि जांच के दौरान विशेष टीम को पता चला कि बजरंग यादव अक्सर मयूरचुंडी गांव आता था। इसी आधार पर पुलिस टीम गांव पहुंची। यहां पता चला कि घटना वाले दिन बजरंग यादव और संदीप यादव के बीच विवाद हुआ था।
हत्या 26 सितंबर की रात को की गई थी
संदेह के आधार पर पुलिस ने संदीप यादव से पूछताछ की। आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की सख्ती के सामने उसने सबकुछ उगल दिया। आरोपियों ने बताया कि 26 सितंबर की रात चार लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम देखकर आ रहे थे, तभी युवक की बाइक खड़ी मिली।
घर के पीछे बगीचे में छिपा मिला बजरंग
आरोपियों ने बताया कि उन्हें बजरंग यादव पर शक था। चारों लोग टॉर्च लेकर उसकी तलाश करने लगे। इस दौरान बजरंग एक घर के पीछे बगीचे में छिपा मिला। इसके बाद पिता-पुत्र और दो अन्य लोगों ने उसकी पिटाई की और गला दबाकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को जंगल में फेंक दिया।
पुलिस ने इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि यह एक लड़की से प्रेम प्रसंग का मामला था। इसी बात को लेकर चारों आरोपी नाराज थे। पुलिस ने ईश्वर यादव (50), संदीप यादव (23), उग्रसेन यादव (34) और बिरजू कुमार यादव (40) को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उन्हें जेल भेज दिया।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS