छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

ढेबर के खेत ने उगले जुर्म के दफन राज: Fake Hologram Case में 2000 पन्नों का चालान, जानिए अधजले सुराग और EOW के शिकंजे की स्टोरी ?

Raipur 2000 Page Challan Presented In Fake Hologram Case: ईओडब्ल्यू ने छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान हुए शराब घोटाले से जुड़े फर्जी होलोग्राम मामले में शुक्रवार को रायपुर विशेष न्यायालय में 2000 पन्नों का चालान पेश किया।

Raipur 2000 Page Challan Presented In Fake Hologram Case: डुप्लीकेट होलोग्राम (Fake Hologram Case) मामले में ईओडब्ल्यू ने रायपुर सेंट्रल जेल में बंद अनुराग द्विवेदी, अमित सिंह, दीपक दुआरी और दिलीप पांडेय को (Raipur 2000 Page Challan) गिरफ्तार किया था।

Raipur 2000 Page Challan Presented In Fake Hologram Case: ईओडब्ल्यू की टीम दोपहर में 2 हजार से अधिक पन्नों का चालान लेकर न्यायालय पहुंची। इस दौरान चारों आरोपियों को भी न्यायालय में पेश किया गया। इस मामले में (Fake Hologram Case) अगली सुनवाई 4 नवंबर को होगी।

अनवर ढेबर की संपत्ति से मिले थे अधजले डुप्लीकेट होलोग्राम

Raipur 2000 Page Challan Presented In Fake Hologram Case: गौरतलब है कि ईओडब्ल्यू की टीम ने शराब घोटाले के मुख्य आरोपी अनवर ढेबर की धनेली स्थित जमीन से अधजली हालत में डुप्लीकेट होलोग्राम के कई रोल जब्त किए थे।

Raipur 2000 Page Challan Presented In Fake Hologram Case: वर्ष 2019 से 2022 तक अनवर ढेबर और उसके सिंडिकेट ने डुप्लीकेट होलोग्राम लगाकर सरकारी दुकानों से अवैध शराब बेचकर सरकार को करोड़ों का आर्थिक नुकसान पहुंचाया।

Raipur 2000 Page Challan Presented In Fake Hologram Case: नोएडा से नकली होलोग्राम लाकर अनवर ढेबर, अरविंद सिंह और सिंडिकेट के अन्य लोगों द्वारा धनेली स्थित जमीन पर रखा गया। इसके बाद खाली बोतलों को डिस्टलरी में सप्लाई कर अवैध शराब बेचकर कमीशन कमाया गया।

6 फीट जमीन खोदकर डुप्लीकेट होलोग्राम निकाला गया

Raipur 2000 Page Challan Presented In Fake Hologram Case: ईओडब्ल्यू ने बताया कि वर्ष 2022 में ईडी की छापेमारी के डर से अनवर ढेबर और अरविंद सिंह के कहने पर बचे हुए डुप्लीकेट होलोग्राम को नष्ट कर दिया गया, जिसकी जानकारी मिलने पर ईओडब्ल्यू की टीम ने गवाहों के सामने जेसीबी से 6 फीट जमीन खोदकर नकली होलोग्राम जब्त किया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button