Chhattisgarh Gariaband Elephant trampled a handicapped person to death: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में मशरूम चुनने गए दिव्यांग को हाथी ने कुचलकर मार डाला। बताया जा रहा है कि इलाके में 3 टस्कर हाथी हैं। इसको लेकर हाई अलर्ट भी जारी किया गया था। घटना फिंगेश्वर वन परिक्षेत्र के सोरिद खुर्द जंगल की है। मृतक का नाम कुमार (44) है, जो सोरिद खुर्द का रहने वाला था। कुमार दोपहर करीब 3 बजे जंगल में गया था, जहां उसका सामना हाथियों से हो गया।
इलाके में अलर्ट के बाद भी जंगल में गया था
फिंगेश्वर रेंजर तरुण तिवारी ने बताया कि चंदा समूह से खदेड़े गए तीनों हाथी एक सप्ताह पहले धमतरी जिले से होते हुए गरियाबंद के फिंगेश्वर पहुंचे थे। वन अमला तब से लगातार इलाके में हाथियों को लेकर अलर्ट कर रहा था। इसके बावजूद सोरिद खुर्द के जंगल में यह घटना हुई।
इस दौरान उसने हाथियों को देखा और साइकिल छोड़कर भागने की कोशिश की, लेकिन वह हाथी की रफ्तार से ज्यादा तेज नहीं भाग सका। हाथियों ने दिव्यांग को कुचल दिया। शव साइकिल से 300 मीटर दूर टुकड़ों में मिला।
चारों तरफ खून बिखरा पड़ा था
हाथी के हमले के बाद वे महासमुंद के लिए रवाना हो गए। हमले की खबर मिलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए। वन अमले के साथ ही पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया इस मामले में फिंगेश्वर थाना प्रभारी कमल वर्मा ने बताया कि हमारी टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों को वन विभाग की ओर से आर्थिक सहायता दी जाएगी।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS