SIP Bumper Return: अब होगी पैसों की बारिश, 5500 से बन सकता है 1 करोड़ रुपए, यह है SIP का कैलकुलेशन
ऐसे में अगर आप भी अपने इनकम से करोड़ रुपये कमाना चाहते हैं तो हम आपको एसआईपी का बहुत खास कैलकुलेशन समझाने वाले हैं. एसआईपी का यह कैलकुलेशन आपनी बचत की दिशा बदल सकता है. और आप भी इसके फायदे जानकर एसआईपी करने के बारे में सोचने लगेंगे. आइए, जानते हैं एसआईपी के कैलकुलेशन के बारे में.
एसआईपी कैलकुलेटर कैसे करता है काम
एसआईपी कैलकुलेटर के जरिए बड़ी आसानी से निवेशक अपने निवेश का हिसाब कर सकते हैं. यह निवेशकों को SIP के तहत म्यूचुअल फंड निवेश में मिलने वाले रिटर्न का गणित समझा देता है. हालांकि शेयर में निवेश की तरह म्यूचुअल फंड में निवेश जोखिम के अधीन होता है.
वास्तविक रिटर्न कैलकुलेटर रिटर्न की अपेक्षा ज्यादा या कम हो सकता है. क्योंकि म्यूचुअल फंड से मिलने वाला रिटर्न भी बाजार के अधीन होता है. हालांकि आम तौर इसका कैलकुलेश बहुत हद तक सही होता है.
5500 रुपये कैसे बनेंगे एक करोड़
अगर आप एसआईपी के जरिए किसी म्यूचुअल फंड निवेश करते हैं. आप हर महीने 5500 रुपये जमा करते हैं. और लगातार 22 सालों तक निवेश करते हैं. इस अवधि में आपको सालाना 15 फीसदी से 20 फीसदी तक रिटर्न मिल सकता है. ये बैंकों के बचत खाते में जमा रकम पर मिलने वाले ब्याज से चार गुणा से अधिक हो सकता है.
ऐसे में अगर आपने लगातार 22 साल तक 5500 रुपये जमा करेंगे, तो आपके फंड में करीब साढ़े 14 लाख रुपये जमा हो जाएगा. इस पर आपको करीब 99.36 लाख से अधिक का रिटर्न मिलेगा. अब इन दोनों को जोड़ने पर 22 सालों की अवधि में कराब 1 रोड़ 14 लाख रुपये के आसपास हो जाएगा.
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS