Chhattisgarh Bilaspur Collectorate woman attempted self immolation: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के कलेक्ट्रेट में आज एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की। महिला पेट्रोल और माचिस लेकर कलेक्ट्रेट पहुंची और कलेक्ट्रेट में आवास की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। वही मौजूद लेडी कॉन्स्टेबल ने उसे समझाया और उसके पास से पेट्रोल से भरी बोतल और माचिस छीन ली। वही सोशल मीडिया में इसका वीडियो वायरल हो रहा हैं।
जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर के चांटिडिह में हाल ही में एक महिला का घर अतिक्रमण के चलते तोड़ दिया गया। जिसके चलते उसके पास रहने के लिए कोई जगह नहीं बची। घर तोड़ने के बाद महिला को कोई आवास भी नहीं मुहैया कराया गया, जिससे वह बेहद परेशान हो गई हैं।
इसके बाद महिला बुधवार को बिलासपुर कलेक्ट्रेट परिसर में पेट्रोल और माचिस लेकर पहुंची। वहां पहुंचकर महिला ने जोरदार हंगामा किया और आत्मदाह करने कि कोशिश की। इस दौरान कुछ समय के लिए कलेक्टोरेट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
इसकी सूचना मिलने पर पुलिस स्थिती को संभालने के लिए पहुंची और वही मौजूद लेडी कान्सटेबल ने महिला को समझाकर उसके हाथ से माचिस और पेट्रोल की बोतल छीन ली तब जाकर मामला शांत हुआ।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS