ट्रेंडिंगमध्यप्रदेशरोजगारस्लाइडर

MP के अस्पतालों में भरे जाएंगे 46451 नए पद: CM यादव बोले- केरल की तरह मेडिकल टूरिज्म विकसित किया जाएगा, हर जिले में एक आयुर्वेदिक कॉलेज होगा

46451 new posts will be filled in MP hospitals: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केरल की तरह मध्य प्रदेश में भी मेडिकल टूरिज्म विकसित करने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है। सीएम ने यह भी कहा कि प्रदेश की स्वास्थ्य संस्थाओं में 46 हजार 451 नए पद स्वीकृत किए गए हैं। 800 आयुष आरोग्य मंदिर भी शुरू किए गए हैं।

सीएम शनिवार को भोपाल से वर्चुअली आरोग्य भारती के अखिल भारतीय प्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए। दो दिवसीय सम्मेलन आज ग्वालियर के कृषि विश्वविद्यालय में शुरू हुआ। सीएम ने कहा, ‘मध्य प्रदेश में मेडिकल कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज के साथ ही आयुर्वेदिक संस्थानों की संख्या में और बढ़ोतरी होगी। प्रयास है कि प्रदेश के हर जिले में मेडिकल या आयुर्वेदिक कॉलेज हो।

MP में सड़कों पर अन्नदाता और बवाल: ट्रैक्टर पर सवार कांग्रेसी नेता, जाम में फंसा मध्य प्रदेश, पढ़िए दिनभर की सियासी कहानी

कोविड के दौरान मैंने भी खूब काढ़ा पिया

सीएम ने कहा, ‘मध्य प्रदेश सरकार औषधीय खेती को बढ़ावा दे रही है। कोविड के दौरान जब मैं उच्च शिक्षा मंत्री था, तब खूब काढ़ा पीता था। आयुर्वेद ने हमेशा लोगों को जीवन दिया है। हम इस साल 12 निजी कॉलेज खोलने जा रहे हैं।’

सीएम ने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि यह सम्मेलन निश्चित रूप से अमृत लेकर आएगा। इसके माध्यम से जो भी नवाचार किए जाएं, उसकी जानकारी सरकार को दें, ताकि सरकार आपके साथ खड़ी रहे। यह संगठन (आरोग्य भारती) पूरे देश को स्वस्थ बनाने में लगा हुआ है।’

Mohan Govt New Land Plan: MP में होम लोन की तरह मिलेगी जमीन, जानिए उद्योगपतियों के लिए क्या है मास्टर प्लान ?

स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ काम कर रही है संस्था

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मध्य प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र तोमर ने कहा, ‘आरोग्य भारती स्वस्थ भारत के संकल्प के साथ काम कर रही है। इस सम्मेलन के लिए ग्वालियर को चुना गया, यह ग्वालियर के लोगों के लिए खुशी की बात है। सभी लोग मिलकर भारत को स्वस्थ के साथ-साथ श्रेष्ठ बनाने के लिए काम कर रहे हैं।’

MP के चीतों के साम्राज्य की कहानी: 3 राज्यों में देश का सबसे बड़ा चीता कॉरिडोर, जानिए क्या है Cheetah Corridor NTCA Report ?

उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति, परिवार, प्रांत और देश

आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित राकेश कुमार ने कहा कि आरोग्य भारती देश के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए काम करती है। हमारा उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति, उसका परिवार, गांव, मोहल्ला, प्रांत और देश है। एक व्यक्ति अपने आप को कैसे स्वस्थ रख सकता है, यही हमारी सोच है। हमारी कामना है कि अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य मिले।

आपको बता दें, आरोग्य भारती संस्था स्वास्थ्य क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर काम करने वाली एक संस्था है, जो देश के 800 से अधिक जिलों में 24 अलग-अलग विषयों पर काम कर रही है। इसी जानकारी के साथ भविष्य की कार्ययोजना तैयार करने के लिए एक सम्मेलन का आयोजन किया गया।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button