Chhattisgarh Janjgir-Champa husband suicide video: छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक युवक ने लाइव वीडियो बनाकर कीटनाशक पी लिया। उसने अपनी पत्नी से मांफी मांगी और गोद पर सिर रखकर मरने की इच्छा जताई। इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना नवागढ़ थाना के किरित गांव की है।
जानकारी के अनुसार, किरित निवासी मुकेश कुमार धीवर (28) ने 8 साल पहले गांव के ही युवती से लव मैरिज की थी। उसके दो बच्चे भी है। दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था, लेकिन किसी बात को लेकर विवाद होने लगा। उसकी पत्नी अपने दोनों बच्चों को लेकर मायके चली गई।
छत्तीसगढ़ में निगम-मंडल-आयोग में किसे मिलेगी जगह: इन नामों पर बनी सहमति, जानिए कौन-कौन हैं वो नेता ?
खेत में कीटनाशक दवा पी लिया
पत्नी से दूर होकर पति ने अपने परिजनों से भी विवाद किया। पत्नी को मनाने की कोशिश की। रिश्तों मे सुधार नहीं आने पर मुकेश कुमार ने आत्महत्या का रास्ता अपना लिया। 15 सितंबर की दोपहर 3 बजे खेत में कीटनाशक दवा (ऑल क्लियर) लेकर पहुंचा। 200 ML की एक ढक्कन दवा पी गया। पीते हुए उसने वीडियो भी बनाया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई। जानकारी लगने पर परिजन उसे सीएचसी अस्पताल नवागढ़ ले गए, जहां शुरुआती इलाज के बाद रेफर कर दिया गया। परिजन उसका निजी अस्पताल में इलाज करा रहे थे। इस दौरान 17 सितंबर को उसकी मौत हो गई। जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
जानिए वीडियो में क्या कह रहा
‘पाय लागी मौसा, बेटा समझ के कोई भी गलती हुई हो तो माफ कर देना। इसके अलावा मेरे पास कोई चारा नहीं है। और उसको (पत्नी) भी सुना देना। वो भी अलग रहना चाहती है, तो सह सकती है। मैं परेशान हो चुका हूं। तुमको घर के लोग नहीं दिखाएंगे, लेकिन सोशल मीडिया पर तुमको वीडियो मिल जाएगा।’
‘ऐसी बात नहीं है कि दोनों बच्चों को मैं नहीं पाल सकता, पाल सकता हूं, लेकिन मैं तुम्हारे बगैर नहीं सकता हूं। तुमने ऐसा क्या किया है, उसको मैं नहीं जानता। तुम दिमाग से सोचती हो, लेकिन मैं दिल से सोचता हूं। मैंने कहा था कि, तुम मुझे छोड़ोंगी तो मैं मर जाउंगा। मैं तुम्हें नहीं छोड़ रहा था, लेकिन तुम ही मुझे छोड़ दी।’
‘उसने अपनी पत्नी से माफी भी मांगी। कहा कि, मेरी दो इच्छा है। पहली यह कि, अगर मैं मर गया तो जिस जगह जहर पीया हूं। वहीं इंतजार करूंगा। दूसरी इच्छा- मैं तुम्हारे गोदी पर सिर रखकर मरना चाहता हूं।’
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS