गिरीश जगत, गरियाबंद। छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में एक महिला से रेप की वारदात को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है। एक अधेड़ की नियत बदल गई। रास्ता रोककर वारदात को अंजाम दिया। मामला देवभोग थाना क्षेत्र का है।
Chhattisgarh Gariaband Woman raped by neighbour: दरअसल, देवभोग थाना क्षेत्र में मानसिक विक्षिप्त 40 वर्षीय महिला के साथ अनाचार का मामला सामने आया है। शिकायत के बाद देवभोग पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 64(2) (ट) 115(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार कर लिया है।
रास्ता रोककर महिला से रेप की वारदात
Chhattisgarh Gariaband Woman raped by neighbour: थाना प्रभारी गौतम गावड़े ने बताया कि पीड़िता अपने भाई के घर रहती है। रोजाना की तरह 9 सितंबर की रात करीबन 8 बजे भोजन कर बस्ती में मौजूद अपने चाचा के घर सोने जा रही थी, तभी आरोपी ने सुनसान जगह देखकर पीड़िता को रोककर उससे दुष्कर्म किया।
आरोपी के बारे में बताने में सप्ताहभर लग गए
Chhattisgarh Gariaband Woman raped by neighbour: महिला अर्ध नग्न दशा में जब परिजन के घर पहुंची तो उन्हें अनहोनी की आशंका हुई। अगली सुबह पीड़िता को पूछे जाने पर वह घटना की आधी अधूरी आपबीती बता रही थी। उसे आरोपी के बारे में बताने में सप्ताह भर लग गए।
Chhattisgarh Gariaband Woman raped by neighbour: आरोपी की पहचान के बाद परिवार के लोगों ने शिकायत दर्ज कराई। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता मानसिक विक्षिप्त है, इसलिए उसका बयान मानसिक एक्सपर्ट के समक्ष बयान दर्ज कराया गया। आरोपी की पहचान के बाद उसके खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS