Naxalite with a bounty of Rs 5 lakh killed in encounter in Sukma, Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में जवानों ने 5 लाख रुपये के इनामी नक्सली को मार गिराया है। मारे गए नक्सली का नाम माड़वी कोसा है। वह एसीएम कैडर का नक्सली था। वह नक्सली प्लाटून में सक्रिय था। जवानों ने मौके से शव के साथ हथियार भी बरामद किए हैं। मामला चिंतागुफा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली थी कि तुमालपाड़, छोटेकेड़वाल, बड़ेकेड़वाल इलाके में बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इस सूचना के आधार पर सुकमा से डीआरजी और बस्तर फाइटर्स के जवानों को सर्च ऑपरेशन के लिए भेजा गया था।
जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया
14 तारीख को जब जवान तुमालपाड़ में नक्सली ठिकाने पर पहुंचे तो नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाल लिया। जवाबी कार्रवाई में एक नक्सली मारा गया है। जब दोनों तरफ से फायरिंग बंद हुई तो जवानों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।
सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से एक पुरुष माओवादी का शव बरामद किया, जिसकी पहचान माड़वी कोसा के रूप में हुई है। अधिकारियों का कहना है कि वह पिछले कई सालों से नक्सली संगठन के साथ काम कर रहा था।
मौके से बरामद सामान
जवानों ने मौके से 1 पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस, 1 वायरलेस सेट, 1 काला बैगपैक, 1 टिफिन बम, 1 देसी ग्रेनेड, 2 बीजीएल सेल, 4 जिलेटिन रॉड, 4 इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, बिजली के तार और अन्य सामान बरामद किया है।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS