Chhattisgarh IPS-IAS Transfer List: छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री की कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस के बाद बस्तर और सुकमा कलेक्टरों को हटा दिया गया है। आदेश में तीन अफसरों के तबादले का जिक्र है। मुंगेली एसपी को भी बदला गया है। बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम के. को छत्तीसगढ़ राज्य कौशल विकास एजेंसी का मुख्य कार्यपालन अधिकारी बनाया गया है।
Chhattisgarh IPS-IAS Transfer List: सुकमा कलेक्टर हरीश एस को बस्तर का कलेक्टर बनाया गया है। भिलाई नगर निगम कमिश्नर देवेश कुमार ध्रुव को सुकमा कलेक्टर बनाया गया है। गृह विभाग ने आईपीएस गिरिजा शंकर जायसवाल (बैच-2010) को पुलिस मुख्यालय भेजा है।
Chhattisgarh IPS-IAS Transfer List: उनकी जगह 15वीं बटालियन छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल में पदस्थ भोजराम पटेल को मुंगेली पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है। भोजराम पटेल 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं।
बस्तर-सुकमा के कलेक्टर हटाए गए, आदेश की कॉपी-
कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में सीएम ने जताई थी नाराजगी
Chhattisgarh IPS-IAS Transfer List: रायपुर में दो दिनों तक चली कलेक्टर-एसपी कॉन्फ्रेंस में सीएम ने कुछ अफसरों पर नाराजगी जताई थी। सुकमा जिले में साइकिल वितरण नहीं होने पर सीएम ने सख्ती दिखाई थी। कहा था कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बस्तर में मनरेगा में ग्रामीणों को एक दिन भी काम नहीं मिलने पर वे नाराज थे।
कबूतर मामले में सुर्खियों में आए थे मुंगेली एसपी
Chhattisgarh IPS-IAS Transfer List: कबूतर मामले को लेकर एसएसपी गिरिजा शंकर जायसवाल भी सुर्खियों में आए थे। 15 अगस्त को परेड कार्यक्रम में कबूतर नहीं उड़ाए जा सके थे। जिसके बाद एसएसपी ने जिम्मेदारों पर कार्रवाई के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा था। जिसमें समन्वय का अभाव देखने को मिला था।
मुंगेली एसपी बदले गए-
ईडी में भोजराम पटेल का भी नाम
Chhattisgarh IPS-IAS Transfer List: अवैध कोयला परिवहन मामले और चैट के आरोपी सूर्यकांत तिवारी के करीबी होने के आधार पर ईडी ने आईपीएस भोजराम पटेल को तलब किया था। कोरबा एसपी रहते हुए भी उन पर गंभीर आरोप लगे थे। विधानसभा चुनाव से पहले कोरबा में मौजूदा मंत्री ओपी चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS