‘हमें 20 सीट और आती तो ये जेल में होते’: अनंतनाग रैली में मल्लिकार्जुन खड़गे ने बीजेपी पर साधा निशाना, मोदी को बताया झूठों का सरदार
Jammu and Kashmir Elections 2024: कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आयोजित एक रैली में हिस्सा लिया और बीजेपी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस को 20 सीटें और मिलतीं तो बीजेपी नेताओं को जेल भेज दिया जाता। इसके साथ ही खड़गे ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के संगठनों को मजबूत बताया।
खड़गे ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा
दरअसल, मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि 400 पार करने वाले कहां गए। बीजेपी 240 पर सिमट गई। अगर 20 सीटें और जीतते तो जेल भेज दिए जाते। खड़गे ने अपने भाषण में कहा कि बीजेपी चाहे जितनी कोशिश कर ले, कांग्रेस और नेशनल कांग्रेस के गठबंधन को नहीं तोड़ सकती। हमने संसद में अपनी ताकत दिखाई है और हम उसी के साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा भाषण तो बहुत देती है लेकिन कथनी और करनी में फर्क है।
भाजपा धर्म के नाम पर लोगों को बांटना चाहती है
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि भाजपा जम्मू-कश्मीर के लोगों को धर्म के नाम पर बांटना चाहती है लेकिन वे कभी सफल नहीं होंगे। कांग्रेस पार्टी उनके साथ है और हमेशा उनके साथ रहेगी। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस और एनसी के गठबंधन को देखकर भाजपा डर गई है इसलिए वह बार-बार अपनी सूची बदल रही है। इससे पता चलता है कि वे गठबंधन की एकता से कितने डरे हुए हैं।
खड़गे ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र किया
इस रैली के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल की भारत जोड़ो यात्रा का भी जिक्र किया। इसमें उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, मैंने भी इसमें हिस्सा लिया था। भारत जोड़ो यात्रा काफी सफल रही।
Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS