छत्तीसगढ़

PN Gadgil Jewellers IPO: शेयर बाजार में गाडगिल ज्वैलर्स की एंट्री, जानिए कब तक लगा सकेंगे बोली ?

PN Gadgil Jewellers IPO: पीएन गाडगिल ज्वैलर्स लिमिटेड का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी आईपीओ आज (10 सितंबर) खुल गया है। निवेशक इस आईपीओ के लिए 12 सितंबर तक बोली लगा सकेंगे। 17 सितंबर को कंपनी के शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर लिस्ट होंगे।

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स इस इश्यू के जरिए कुल ₹1,100 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी ₹850 करोड़ मूल्य के 17,708,334 फ्रेश शेयर जारी कर रही है। वहीं, कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी ओएफएस के जरिए ₹250 करोड़ मूल्य के 5,208,333 शेयर बेच रहे हैं।

न्यूनतम और अधिकतम कितना पैसा निवेश किया जा सकता है?

पीएन गाडगिल ज्वैलर्स ने इश्यू का प्राइस बैंड ₹456 से ₹480 तय किया है। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 31 शेयरों के लिए बोली लगा सकते हैं। अगर आप आईपीओ के ऊपरी प्राइस बैंड ₹480 के हिसाब से 1 लॉट के लिए आवेदन करते हैं तो इसके लिए आपको ₹14,880 का निवेश करना होगा।

वहीं, रिटेल निवेशक अधिकतम 13 लॉट यानी 403 शेयरों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए निवेशकों को ऊपरी प्राइस बैंड के हिसाब से ₹193,440 का निवेश करना होगा।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए आरक्षित किया है। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए और बाकी 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए आरक्षित है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button