छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

मोबाइल नहीं दिलाने पर बेटी ने लगाई फांसी: 15 साल की लड़की मांग रही थी नया फोन, मां बोली थी- धान बेचेंगे तो खरीद दूंगी

Chhattisgarh Jashpur Daughter commits suicide after not getting a mobile phone: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में 15 साल की लड़की ने अपनी मां से नए फोन की डिमांड की। जब मां मोबाइल नहीं दिला सकी, तो नाराज होकर बेटी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सोमवार सुबह पेड़ से लटकती उसकी लाश मिली। घटना पत्थलगांव थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, इलूश कुजूर का परिवार ग्राम कछार में रहता है। उनकी बेटी आशा कुजूर 8वीं कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी। वो पिछले कई दिनों अपने परिजन से फोन मांग रही थी। लेकिन मां घर की समस्याएं बताकर बेटी की बात टाल दिया करती थी।

मां बोली थी- धान बेचेंगे तो खरीद दूंगी

मां उसे कहती थी कि, अभी खेती किसानी में पैसा खत्म हो गया है। जब धान की फसल बेचेंगे, तब नया मोबाइल खरीद दूंगी। लेकिन बेटी अपनी जिद पर अड़ी रही। रविवार-सोमवार की रात घर के पास ही पेड़ से चुनरी का फंदा बनाकर फांसी लगा ली।

सुबह पेड़ पर लटकती मिली लाश

जब सुबह परिजन उठे, तो बेटी उन्हें कहीं नजर नहीं आई। उसे उधर-इधर ढूंढते लगे, तभी घर के पास पेड़ पर उसकी लाश लटकती मिली। परिजन यह दृश्य देख हैरान हो गए। इसकी सूचना पत्थलगांव पुलिस को दी गई। जिसके बाद पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंची।

जांच में जुटी पुलिस

ग्रामीणों की मदद से शव नीचे उतरवाया गया। पंचनामा और बयान दर्ज करने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। इस मामले में पत्थलगांव SDOP ध्रुवेश जायसवाल ने बताया कि, नाबालिग के फांसी लगाने की वजह परिजनों ने नया मोबाइल नहीं दिला पाना बताया है। फिलहाल मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Read More- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button