छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

बेहरोज रेस्टोरेंट से मंगाया पनीर, भेज दिया चिकन: जोमैटो से किया था ऑनलाइन ऑर्डर, हंगामे के बाद मैनेजर ने मांगी माफी

Chhattisgarh Durg Behrouz Biryani sent chicken instead of paneer tikka: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीज पर जोमैटो से पनीर टिक्का मंगाने पर बेहरोज बिरयानी सेंटर ने चिकन भेज दिया। घर की महिलाओं का व्रत था, इसलिए बाकी सदस्यों के लिए दाल-चावल बनाया गया और बाहर से ऑनलाइन सब्जी मंगवाई गई।

जब पार्सल को टेबल पर रखकर खोला गया तो उसमें चिकन सब्जी निकली। जिससे महिलाएं रोने-चीखने लगीं। उनका कहना है कि कंपनी के कर्मचारियों ने उनका धर्म भ्रष्ट कर दिया। इसके बाद परिवार के लोग जुनवानी रोड स्थित बेहरूज किचन सेंटर पहुंचे और वहां हंगामा किया।

कंपनी मैनेजर ने मांगी माफी

जिसके बाद बेहरोज बिरयानी के मैनेजर अकबर खान ने ग्राहकों से इस गलती के लिए माफी मांगी। इसके बावजूद लोग काफी नाराज थे। माहौल को शांत करने के लिए उन्होंने कुछ राजनीतिक लोगों से ग्राहक पर दबाव भी बनवाया, तब जाकर मामला शांत हुआ।

पार्सल की पर्ची पर लगाया वेज स्टीकर

बेहरोज बिरयानी से आए पार्सल पर हरे रंग का चिह्न था। इस चिह्न का इस्तेमाल वेज खाद्य पदार्थों के लिए किया जाता है। वहीं नॉनवेज के लिए लाल रंग का चिह्न इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन बेहरोज के कर्मचारियों ने चिकन को हरे रंग के चिह्न वाले पार्सर में पैक करके भेज दिया।

ऑनलाइन सब्जियां मंगवाई

ऑर्डर करने वाले ग्राहक ने नाम न बताने की शर्त पर बताया कि वे हिंदू परिवार से हैं। 6 सितंबर को घर की सभी महिलाएं तीज का व्रत रख रही थीं। सुबह से पानी भी नहीं पिया था। इसलिए घर पर दाल-चावल बनाया। सोचा कि कुछ सब्जियां बाहर से मंगवा लूं। इसलिए जोमैटो के जरिए बेहरोज किचन से पनीर टिक्का मंगवाया।

खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग सो रहा है

शिकायतकर्ता का कहना है कि खाद्य एवं औषधि सुरक्षा विभाग की टीम को ऐसे रेस्टोरेंट और किचन संचालकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। औचक छापेमारी कर यह देखना चाहिए कि काउंटर और स्टोर पर वेज और नॉनवेज की पैकिंग अलग-अलग है या नहीं।

बेहरोज में भी वेज-नॉनवेज सेक्शन अलग नहीं किया गया है। इसलिए उन्होंने वेज की जगह किसी और का नॉनवेज ऑर्डर भेज दिया। इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button