जुर्ममध्यप्रदेशस्लाइडर

MP में 60 फीट गहरी खाई में गिरी पिकअप: 3 लोगों की मौत, 20 घायल, 50 लोग थे सवार, घाट चढ़ते समय ब्रेक फेल होने पर हुआ हादसा

MP Ratlam Pickup fell into ditch 3 people died: एमपी के रतलाम जिले में शनिवार सुबह मजदूरों से भरी पिकअप 60 फीट गहरी खाई में पलट गई। हादसे में 12 साल के बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। 20 लोग घायल हैं, जिनमें से 5 की हालत गंभीर है। बताया जा रहा है कि पिकअप के ब्रेक फेल हो गए थे। इसमें 50 से ज्यादा लोग सवार थे।

हादसा सुबह करीब 9 बजे रावटी-धोलावड़ के बीच हुआ। घायलों को रतलाम मेडिकल अस्पताल भेजा गया है। जिन लोगों को मामूली चोटें आई हैं, उन्हें रावटी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।

मजदूरी करने रतलाम जा रहे थे

सभी मजदूर रावटी के खेड़ी खुर्द ग्राम पंचायत के रहने वाले हैं। पिकअप में सवार होकर 50 से ज्यादा लोग फसल कटाई के लिए रतलाम जा रहे थे। इसी दौरान खेड़ीकला गांव और धोलावड़ डैम के पास घाट पर चढ़ते समय वाहन के ब्रेक फेल हो गए। वाहन रिवर्स होकर खाई में पलट गया।

MP में 70 हजार छात्रों को CM का तोहफा: 125 सरकारी स्कूल के बच्चों को मिलेगी फ्री बस सुविधा, जानिए किस-किस जिले को मिला ?

आस-पास के लोग मदद के लिए दौड़े। घायलों को बाहर निकाला गया। मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं। पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को पांच एंबुलेंस से रतलाम मेडिकल अस्पताल और रावटी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।

वाहन पलटते ही चालक कूद गया

लोडिंग वाहन में कुंडल, हल्दूपाड़ा, खेड़ी खुर्द, सेंधपुरा गांव के लोग सवार थे। घायलों में बच्चे भी हैं। घायलों ने बताया कि अचानक पिकअप वाहन पलट गया। वाहन तीन-चार बार पलटने के बाद खाई में जा गिरा। चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। वाहन पलटने से पहले ही वह कूद गया।

सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत: MP में तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने पिकअप को मारी टक्कर, मृतकों में तीन दोस्त भी शामिल

हादसे में मरने वालों में ये हैं

  • लीला बाई पत्नी गौतम
  • नानीबाई पत्नी बिजली मीठा निवासी जुनवानिया
  • अजय पिता सुखराम खरारी निवासी हल्दूपाड़ा

ये घायल हैं जिला अस्पताल में भर्ती

सविता (14) पिता सेम, हल्दूपाड़ा सोहन बाई पति देवी सिंह कतीजा, कुंडल सोहन बाई पति कालू, हल्दूपाड़ा रवीना (16) पिता रामा, कुंडल आरती मुनिया (16) पिता गज्जू, हल्दूपाड़ा रीना (15) पिता मदिया, हल्दूपाड़ा कविता पिता बुवारिया भाबर, खेड़ीखुर्द राकेश (12) पिता राजू, शेंदपुरा संतोष (16) पिता कवरलाल, हल्दूपाड़ा बबीता (18) पिता देवा , जुलवानिया

read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button