नई दिल्लीस्लाइडर

रक्तदान से बचेगी बच्ची की जान: हीरा सिंह श्याम ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर किया रक्तदान, बोले- उखड़ती सांसें और लड़ती जिंदगी को बचाने की लालसा

अनूपपुर। तंत्र को गणतंत्र बनाने में नागरिक और नेता समेत देशवासियों का योगदान अहम होता है. ऐसे नागरिक और नेता जो न केवल अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हों, बल्कि शहर और समाज के विकास के लिए भी काम करें. जिला अनूपपुर में भी गणतंत्र के ऐसे पहरुए हैं. इनमें बीजेपी के युवा नेता और जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम (District General Secretary Heera Singh Shyam) ने रक्तदान (donating blood) कर लोगों को सांसों की डोर दे रहे हैं, ताकि उखड़ती सांसें और मौत से लड़ती जिंदगी बच सके.

दरअसल, 26 जनवरी को हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश होने के नाते गणतंत्र दिवस का महापर्व मनाया (Republic Day celebrated) जा रहा है. यह हमें आजादी के असल अधिकार और उसके मायने को बखूबी समझता है. उदाहरण के रूप में समझें तो अगर हम खुले मंच पर अपनी बात और विरोध जता पाते हैं तो वह इसके तहत मिलीं संविधान रूपी शक्तियां हैं.

हमारी दिनचर्या में कई ऐसी बातें घट जाती हैं, जो बिना इन नागरिक शक्तियों या अधिकार के बिना संभव नहीं, जोकि हमें अभी स्वाभाविक लगती हैं. इसलिए हमें संविधान का सम्मान करना चाहिए. 26 जनवरी (26 January) को ही देश ने संविधान को अपनाया था. 26 जनवरी को इस पर्व को गणतंत्र दिवस (celebration of Republic Day) के जश्न के तौर पर लोग अलग-अलग तरीकों ने मना रहे हैं.

इसी बीच अनूपपुर में बीजेपी जिला महामंत्री हीरा सिंह श्याम (BJP District General Secretary Hira Singh) ने इस महान राष्ट्रीय पर्व को एक अनोखे ढंग से मनाया. जिला अस्पताल अनूपपुर में रक्तदान (donating blood at District Hospital Anuppur) कर गणतंत्र की मजबूती का जश्न मनाया. इस दौरान हीरा सिंह श्याम ने कहा कि जिला अस्पताल में खून की जरूरत थी, बच्ची बीमार थी, उसे खून की कमी है. ऐसे में हमें जानकारी मिली और अस्पताल पहुंच गए.

उन्होंने कहा कि अस्पताल में कई लोगों को खून की कमी थी, तो वे और उनके 5-7 साथियों ने रक्तदान कर गणतंत्र की मजबूती के और जिंदगी के लिए ये नेक काम किए हैं. हीरा सिंह श्याम (Heera Singh Shyam) ने कहा कि उखड़ती सांसें और लड़ती जिंदगी को बचाने की लालसा थी. बस रक्त दान कर ये नेक काम कर जान बचाने की कोशिश की.

Show More
Back to top button