Chhattisgarh Deputy CM Arun Saw convoy bike collision: छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम अरुण साव के काफिले में शामिल एक वाहन ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। यह हादसा उस समय हुआ जब डिप्टी सीएम अरुण साव बिलासपुर से लोरमी आ रहे थे।
तखतपुर थाना क्षेत्र के जूनापारा गांव के पास काफिले में शामिल एक वाहन अनियंत्रित होकर बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में घायल बाइक सवार की पहचान तखतपुर ब्लॉक के भौंराकछार गांव निवासी 24 वर्षीय सूरज मरकाम के रूप में हुई है। इस सड़क हादसे में युवक बुरी तरह घायल हो गया है।
पैर में गंभीर चोट
इलाज कर रहे डॉक्टरों के मुताबिक घायल युवक का बायां पैर कई जगह से टूट गया है। कई जगह फ्रैक्चर होने की वजह से डॉक्टरों की टीम लगातार उसकी निगरानी कर रही है।
घायल को अस्पताल ले गए पुलिसकर्मी
बताया जा रहा है कि हादसे के तुरंत बाद घायल युवक को इलाज के लिए लोरमी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
घायलों को देखने पहुंचे डिप्टी सीएम
घटना के बाद जैसे ही पुलिस घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंची, डिप्टी सीएम अरुण साव भी अपने काफिले के साथ उनके पीछे-पीछे सीधे अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने डॉक्टरों को घायल युवक को बेहतर उपचार मुहैया कराने के निर्देश दिए। घायल युवक को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए मुंगेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है।
read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS