अनूपपुर में प्रभारी हेडमास्टर ने छात्राओं से की छेड़छाड़: ट्रेनिंग के दौरान टीचर ने की अश्लीलता, आरोपी हुआ गिरफ्तार
MP Anuppur in-charge headmaster molested the girl students: मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल के प्रभारी हेडमास्टर पर 6 छात्राओं से छेड़छाड़ का आरोप लगा है। बुधवार को पुलिस ने छात्रा के परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।
दरअसल, रामनगर थाना क्षेत्र के एक सरकारी प्राथमिक स्कूल में तीन दिन से आए प्रभारी हेडमास्टर ने छात्राओं के साथ अनैतिक कार्य करने का प्रयास किया। तीन दिन के प्रशिक्षण पर स्कूल गए शिक्षक की अनुपस्थिति में प्रभारी शिक्षक शिव विशाल नामदेव ने स्कूल में 6 छात्राओं के साथ दुराचार किया।
छात्राओं की शिकायत पर एक्शन
इसके बाद शिक्षक के वापस लौटने पर छात्राओं ने उसे और परिजनों को पूरा मामला बताया। इसके बाद बुधवार देर शाम परिजनों ने रामनगर थाने में आरोपी शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले को संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने छात्राओं और परिजनों के बयान के आधार पर एससी एसटी और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी शिक्षक शिव विशाल नामदेव को गिरफ्तार कर लिया है।
शिक्षक गिरफ्तार, जांच जारी
कोतमा के प्रभारी एसडीओपी सुमित क्रेकरेटा ने बताया कि चौथी और पांचवीं कक्षा में पढ़ने वाली छात्राओं ने शिक्षक के खिलाफ छेड़छाड़ का मामला दर्ज कराया है। आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS