RSS की मीटिंग और 7 सीक्रेट बातें: जाति जनगणना और महिला आरक्षण, जानिए क्या है सरकार और 30 करोड़ परिवारों पर मास्टर प्लान ?
Kerala RSS Sangh Meeting Inside Story Reservation BJP: देश में जाति जनगणना, परिसीमन और महिलाओं के लिए 33% आरक्षण, इन तीन प्रमुख मुद्दों पर केरल के पलक्कड़ में आरएसएस की अखिल भारतीय समन्वय बैठक में चर्चा हुई। इनमें भी जनगणना और महिला आरक्षण पर ज्यादा फोकस रहा। आरएसएस का मानना है कि अगर 2029 तक 33% महिलाएं संसद में आ गईं तो देश का इतिहास बदल जाएगा।
Kerala RSS Sangh Meeting Inside Story Reservation BJP: जाति जनगणना पर आरएसएस के रुख ने भाजपा की दुविधा को खत्म कर दिया है, क्योंकि अब तक पार्टी इस मुद्दे पर न तो खुलकर विरोध कर पा रही थी और न ही समर्थन। क्रीमी लेयर में बदलाव पर आरएसएस का मानना है कि आरक्षण से जुड़ी जातियों को विश्वास में लिए बिना और उनकी सहमति के बिना कोई कदम नहीं उठाया जाना चाहिए।
Kerala RSS Sangh Meeting Inside Story Reservation BJP: इसके अलावा आरएसएस ने कुटुंब प्रबोधन के जरिए 30 करोड़ हिंदू परिवारों तक पहुंचने का लक्ष्य रखा है। 31 अगस्त से 2 सितंबर तक चली इस बैठक में आरएसएस से जुड़े 32 संगठनों के 300 पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान किन मुद्दों पर चर्चा हुई और क्या संदेश निकला, इस बारे में हमने बैठक में शामिल पदाधिकारियों और संघ विचारक दिलीप देवधर से बात की।
1. महिलाओं के लिए 33% आरक्षण जल्द लागू करना
बैठक में मौजूद आरएसएस के एक प्रचारक ने बताया कि हमारा सबसे अहम एजेंडा जनगणना और महिला आरक्षण को जल्द लागू करना है। वे कहते हैं, ‘आरएसएस से जुड़े 32 संगठन लगातार महिलाओं के बीच काम कर रहे हैं।
Kerala RSS Sangh Meeting Inside Story Reservation BJP: लोकसभा चुनाव से पहले 5.5 लाख महिलाओं के साथ बैठक हो चुकी है। इसमें हर लोकसभा क्षेत्र से 1 हजार महिलाएं शामिल हुई थीं। इन महिलाओं ने संसद में 33% आरक्षण लागू करने की मांग की थी।
2. कुटुंब प्रबोधन के जरिए 30 करोड़ परिवारों तक पहुंचना
Kerala RSS Sangh Meeting Inside Story Reservation BJP: आरएसएस ने 2013 में कुटुंब प्रबोधन अभियान शुरू किया था। इसकी मदद से आरएसएस ने 19 करोड़ हिंदू परिवारों को श्री राम जन्मभूमि पर आने का निमंत्रण दिया था। समन्वय बैठक में तय हुआ कि संगठन कुटुंब प्रबोधन के जरिए 30 करोड़ परिवारों तक पहुंचेगा। इस बात पर भी चर्चा हुई कि इन कार्यक्रमों से भाजपा को चुनावों में किस तरह लाभ मिल सकता है।
दिलीप देवधर कहते हैं, ‘आरएसएस का मानना है कि परिवारों में एकता और राष्ट्रवाद की भावना लाने से ही देश मजबूत बनेगा। व्यक्ति को सामाजिक इकाई मानना गलत धारणा है।
Kerala RSS Sangh Meeting Inside Story Reservation BJP: दरअसल, परिवार ही आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक इकाई है। परिवार प्रबोधन के जरिए आरएसएस परिवारों के बीच बेहतर समन्वय और सहयोग स्थापित करने का काम करता है।’
3. हिंदू धर्म को मानने वाली सभी जातियों में पैठ बनाना
बैठक में शामिल पदाधिकारियों का कहना है कि 1972 में ठाणे में एक चर्चा बैठक हुई थी। तब संघ प्रमुख माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर ने कहा था कि आरएसएस अखिल भारतीय हो गया है। हमें हिंदू धर्म को मानने वाली सभी जातियों में पैठ बनानी है। उनका उद्देश्य ऐसे लोगों को आरएसएस की छत्रछाया में लाना था, जो किसी न किसी तरह हिंदू धर्म में आस्था रखते हों।
4: आरएसएस की साया से बाहर नहीं आएगी बीजेपी
इसी साल 21 मई को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एक इंटरव्यू में कहा था, ‘शुरुआत में हम कम सक्षम थे. फिर हमें आरएसएस की जरूरत पड़ी. अब हम सक्षम हैं. आज बीजेपी खुद चलती है.’
Kerala RSS Sangh Meeting Inside Story Reservation BJP: यह बयान लोकसभा चुनाव में चौथे दौर की वोटिंग के बाद आया है. बैठक में इस बात पर भी चर्चा हुई कि भविष्य में कोई असमंजस की स्थिति न बने. दिलीप देवधर कहते हैं, ‘अब बीजेपी फिर से आरएसएस केंद्रित हो गई है. तीन दिन की बातचीत के बाद फिर से ‘आरएसएस-बीजेपी सामंजस्य’ बन गया है.’
5. आरएसएस और सरकार मिलकर काम करेंगे
2001 से बीजेपी की नीति रही है कि सरकार में आरएसएस की जरूरत नहीं है. सरकार पार्टी की होगी और संगठन पर आरएसएस का नियंत्रण होगा. इस बैठक में तय हुआ है कि आने वाले समय में आरएसएस और सरकार मिलकर काम करेंगे.
Kerala RSS Sangh Meeting Inside Story Reservation BJP: दिलीप देवधर कहते हैं, ‘बीजेपी और आरएसएस के बीच बिगड़ते तालमेल का खामियाजा लोकसभा चुनाव में देखने को मिला. इससे बीजेपी को बड़ा नुकसान हुआ. इस नुकसान से बचने के लिए आरएसएस ने समय-समय पर सरकार को सुझाव देने का फैसला किया है।
इन मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं, एक राष्ट्र और एक चुनाव
Kerala RSS Sangh Meeting Inside Story Reservation BJP: आरएसएस का मानना है कि सरकार इस पर पहले से ही काम कर रही है। आरएसएस सरकार के काम में दखल नहीं देता। इसलिए जब भी जरूरत होगी, सरकार की मदद की जाएगी।
आगामी विधानसभा चुनाव
Kerala RSS Sangh Meeting Inside Story Reservation BJP: क्या विधानसभा चुनाव पर कोई चर्चा हुई है? इसका जवाब दिलीप देवधर देते हैं। वे कहते हैं, ‘आरएसएस कार्यकर्ताओं ने चुनाव पर काम करना शुरू कर दिया है। वे घर-घर जाकर लोगों से मिल रहे हैं।
Kerala RSS Sangh Meeting Inside Story Reservation BJP: इसलिए इस बैठक में चुनाव पर चर्चा नहीं हुई। आरएसएस ने महाराष्ट्र में अरुण कुमार और जम्मू-कश्मीर में राम माधव को चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी है। आरएसएस इन चुनावों में अपनी पूरी ताकत लगाने जा रहा है।’
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS