छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 5 नक्सलियों का सरेंडर: 2 गिरफ्तार और 3 IED बरामद, जानिए किस-किस नक्सली ने डाले हथियार ?

Chhattisgarh Naxal News Naxalites surrender: छत्तीसगढ़ के सुकमा में दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया। पांच माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया, जबकि बीजापुर में तीन आईईडी बरामद किए गए।

सुकमा में नक्सलियों ने किया सरेंडर

Chhattisgarh Naxal News, Naxalites surrender: पुलिस अधिकारी ने बताया कि “महिला उग्रवादी दुधी भीमे ने अपने साथियों वेट्टी राजा, वंजाम गंगा, दुधी पोज्जा उर्फ ​​बोक्के उर्फ ​​बैरा और कवासी भीमा के साथ सुकमा में सरेंडर कर दिया है।

सुकमा में 2 नक्सली गिरफ्तार

जवानों ने सुकमा में 2 नक्सलियों को गिरफ्तार किया। सुकमा पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को जिला रिजर्व गार्ड, 208वीं कोबरा बटालियन और स्थानीय पुलिस नक्सल विरोधी अभियान पर थी, तभी दोनों नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया गया।

Chhattisgarh Naxal News, Naxalites surrender: गिरफ्तार किए गए दोनों नक्सलियों की पहचान वेको हिडमा और मड़कम नंदा के रूप में हुई है। दोनों नक्सलियों को किस्टाराम थाना क्षेत्र के पोटकल्ली गांव के पास से गिरफ्तार किया गया। हिडमा और नंदा नवंबर 2023 में डब्बामरका में हुए आईईडी विस्फोट में शामिल थे, जिसमें दो ग्रामीण घायल हो गए थे।

बीजापुर में 3 आईईडी बरामद

Chhattisgarh Naxal News, Naxalites surrender: बीजापुर जिले के मोकुर और पेड्डागेलुरु के जंगलों से आईईडी बरामद की गई। सर्चिंग के दौरान जवानों ने तीन आईईडी बरामद किए। बीजापुर पुलिस के मुताबिक, “केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 168वीं बटालियन डिमाइनिंग का अभ्यास कर रही थी।

Chhattisgarh Naxal News, Naxalites surrender: इस दौरान 3 आईईडी मिले। सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने तीनों आईईडी को निष्क्रिय कर दिया। बरामद आईईडी का वजन 4 किलोग्राम था।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button