Amitabh Bachchan’s stake in Swiggy: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने ऑनलाइन फूड डिलीवरी की बढ़ती मांग और क्रेज को देखते हुए क्विक कॉमर्स बिजनेस में कदम रखा है. जानकारी के मुताबिक, बच्चन परिवार के ऑफिस ने Swiggy में हिस्सेदारी खरीदी है.
आपको बता दें कि Swiggy जल्द ही बाजार में अपना सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी कर रही है.
Swiggy बाजार में सबसे बड़ा IPO लाने की तैयारी कर रही
इसी समय ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Zomato भी बाजार में धूम मचा रही है. Zomato ने 2021 में बाजार में कदम रखा और तब से लेकर 2021 तक इसके शेयरों में 200 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
ऐसे में Zomato के शेयरों का रिस्पॉन्स देखकर Swiggy भी अपना IPO लाने की तैयारी कर रही है, इसलिए बच्चन परिवार ने Swiggy में अपनी हिस्सेदारी खरीद ली. बिग बी ने कंपनी के कर्मचारियों और शुरुआती निवेशकों के पास मौजूद शेयर खरीदकर यह हिस्सेदारी हासिल की है।
क्विक और स्विगी फूड डिलीवरी जोमैटो को चुनौती देने के लिए तैयार
रिपोर्ट के मुताबिक भारत में ऑनलाइन फूड डिलीवरी और क्विक कॉमर्स का कारोबार 2.5 गुना तेजी से बढ़ रहा है। कहा जा रहा है कि 2030 तक यह कारोबार 325 बिलियन का हो सकता है। जिस तेजी से यह बाजार बढ़ रहा है। आपको बता दें कि जल्द ही क्विक डिलीवरी और स्विगी ऑनलाइन फूड डिलीवरी मार्केट में जोमैटो को टक्कर देने जा रहे हैं।
डील की रकम का खुलासा नहीं
बच्चन परिवार द्वारा स्विगी में खरीदी गई हिस्सेदारी की रकम का खुलासा अभी नहीं किया गया है। बच्चन परिवार का यह निवेश ऐसे समय में हो रहा है जब क्विक कॉमर्स इंडस्ट्री में निवेशकों की दिलचस्पी तेजी से बढ़ रही है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्म तेरा यार हूं मैं, सेक्शन 84 और आंखें 2 दिसंबर 2024 तक आएंगी।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS