Chhattisgarh Raipur Entry of Chaddi-Baniyan gang: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में चोरों के चड्डी-बनियान गिरोह ने दस्तक दे दी है। इस गिरोह के चार सदस्य शहर के बाहरी इलाकों की कॉलोनियों और सोसायटियों में देखे गए हैं। बनियान गिरोह के सदस्य नंगे पैर कॉलोनियों में घूमते और हाथों में कटर और धारदार हथियार लेकर रेकी करते सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं।
वे अपने हाथों में चप्पल-जूते रखते हैं, ताकि कोई आवाज न आए। गिरोह के सदस्यों की मौजूदगी से बाहरी इलाकों में खौफ का माहौल है।
रिंग रोड नंबर 3 के किनारे स्थित एक सोसायटी का है वीडियो
गिरोह का जो सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, उसके बारे में दावा किया जा रहा है कि वह रिंग रोड नंबर 3 के किनारे स्थित एक सोसायटी का है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि चार संदिग्ध लोग बनियान पहने हुए हैं और उनके हाथों में चप्पल-जूते हैं। फिर वे धीरे-धीरे पंजों के बल पर चल रहे हैं। ताकि बाहर से कोई आवाज न आ सके।
कॉलोनी में घूम-घूम कर करते हैं रेकी
जानकारी के मुताबिक, यह चोर गिरोह कॉलोनी में घूम-घूम कर अलग-अलग घरों में रेकी करता है। घरों के ताले तोड़ने के लिए ये अपने हाथों में धारदार हथियार रखते हैं। इसके अलावा इनके हाथों में कटर भी होते हैं।
अगर वारदात के दौरान किसी घर में कोई जाग जाता है तो ये उस पर हमला भी कर देते हैं। गौरतलब है कि रायपुर के आउटर इलाकों में लगातार चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले में इस गिरोह को पकड़ने में सफल नहीं हो पाई है।
कौन हैं चड्डी-बनियान गिरोह?
चड्डी-बनियान गिरोह के बदमाश बिना कपड़े पहने चोरी करने आते हैं। इनके शरीर पर सिर्फ अंडरवियर होता है। कई बार ये बनियान भी पहनते हैं।
ये ऐसा हुलिया क्यों बनाते हैं?
पुलिस के मुताबिक, जब भी ये चड्डी-बनियान पहनकर कहीं चोरी करने जाते हैं तो लोग इनके पहनावे को देखकर ही डर जाते हैं। ये गिरोह इसी मानसिकता के चलते काम करता है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS