Chhattisgarh Balrampur woman forest guard bribe video: छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में एक महिला वनरक्षक का रिश्वत लेते हुए वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि जब्त ट्रैक्टर को छोड़ने के एवज में पैसे की मांग की गई थी। मामले में ग्रामीण ने कलेक्टर, डीएफओ और थाना प्रभारी राजपुर को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। वीडियो 8 जुलाई का बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार मामला राजपुर वन परिक्षेत्र के ओकरा बीट का है। वन विभाग की टीम ने अमदरी वन भूमि पर ट्रैक्टर से जुताई करते हुए वाहन को जब्त किया था। वनरक्षक ने ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में डेढ़ लाख रुपए की मांग की थी, जिसके बाद 60 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था।
सरकारी जमीन पर वाहन पार्क करने का आरोप
शिकायत के अनुसार यह घटना 8 जुलाई की है। ग्राम अमदरी निवासी 47 वर्षीय विद्यासागर गुप्ता ने शिकायत में बताया कि उसे 27 फरवरी 2021 को छत्तीसगढ़ शासन से कोरगी में 75 डिसमिल वन भूमि का पट्टा मिला था।
वह शासन से मिली वन भूमि पर खेती करने गया था। जमीन जोतने के बाद वह अपने घर के पास अपनी पुश्तैनी जमीन पर ट्रैक्टर लेकर खड़ा था। इसी दौरान वन अमला पहुंचा और सरकारी जमीन पर वाहन पार्क करने का आरोप लगाते हुए ट्रैक्टर जब्त कर लिया।
1 लाख 50 हजार मांगे
वनरक्षक सुनीता कुजूर ने ट्रैक्टर छोड़ने के एवज में 1 लाख 50 हजार रुपए मांगे। पैसे न देने पर ट्रैक्टर जब्त कर जेल भेजने की धमकी दी। ट्रैक्टर मालिक ने कहा कि उसके पास इतने पैसे नहीं हैं। इसके बाद 60 हजार रुपए में सौदा तय हुआ।
इसके बाद शिकायतकर्ता विद्यासागर गुप्ता के अनुसार उन्होंने 10 हजार रुपए नकद भी ट्रांसफर किए। वे 20 हजार रुपए नकद लेकर वनरक्षक सुनीता कुजूर की गाड़ी के पास पहुंचे। इस दौरान यह वीडियो बनाया गया।
सादे कागज पर हस्ताक्षर भी लिए गए
शिकायत में यह भी लिखा है कि तीन सादे कागज पर हस्ताक्षर भी लिए गए। घटना के अगले दिन ही शिकायतकर्ता की मां की मौत हो गई। इस कारण वे समय पर आवेदन जमा नहीं कर पाए।
इस मामले में वन परिक्षेत्र अधिकारी महाजन साहू ने बताया कि शिकायत के आधार पर एसडीओ फॉरेस्ट जांच कर रहे हैं। प्रथम दृष्टया मामला प्रायोजित लग रहा है। जांच के बाद ही निष्कर्ष निकाला जा सकेगा।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS