Raipur Babylon Capital Hotel Gambling Case: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के वीआईपी रोड स्थित होटल बेबीलोन कैपिटल में देर रात तेलीबांधा पुलिस ने छापा मारकर लाखों रुपए के जुए के अड्डे पर कार्रवाई की। इस छापेमारी के दौरान पुलिस ने 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया और मौके से करीब 2 लाख रुपए नकद और ताश के पत्ते जब्त किए।
Raipur Babylon Capital Hotel Gambling Case: हालांकि इस कार्रवाई के बाद पुलिस की कार्यप्रणाली पर कई सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि पुलिस ने जुआरियों की पहचान गोपनीय रखते हुए कार्रवाई का श्रेय लिए बिना 2 घंटे के भीतर पूरे मामले को रफा-दफा कर दिया।
Raipur Babylon Capital Hotel Gambling Case: सूत्रों के मुताबिक इस जुए के अड्डे में शामिल जुआरियों में आधा दर्जन से ज्यादा शहर के प्रतिष्ठित सराफा व्यापारियों के बेटे थे, जिनका शहर में अच्छा रसूख है। कुछ आरोपियों के राजनीतिक दलों के फाइनेंसरों से भी संबंध बताए जा रहे हैं।
Raipur Babylon Capital Hotel Gambling Case: इसी वजह से पुलिस ने उन्हें वीवीआईपी ट्रीटमेंट देकर थाने से ही छोड़ दिया। सूत्रों का यह भी कहना है कि जुए के अड्डे में करीब 20 लाख रुपए की नकदी रखी गई थी, लेकिन आरोपियों के रसूख के चलते पुलिस ने सिर्फ 2 लाख रुपए की जब्ती दिखाई।
वरिष्ठ अधिकारी नाम उजागर करने से क्यों कतरा रहे हैं?
Raipur Babylon Capital Hotel Gambling Case: गौरतलब है कि इस मामले में हाई प्रोफाइल लोगों की संलिप्तता उजागर होने के बावजूद न तो उनके नाम जारी किए गए और न ही तस्वीरें। पुलिस ने होटल बेबीलोन कैपिटल से जुआरियों को हिरासत में लिया और सीधे तेलीबांधा थाने ले गई, जिसके बाद जुआरी एक-एक कर थाने से बाहर निकल गए।
Raipur Babylon Capital Hotel Gambling Case: इस मामले को लेकर पुलिस अधिकारी दबी जुबान में कह रहे हैं कि मामला उनके स्तर से काफी ऊपर का है। इसीलिए पुलिस की काफी आलोचना होने के बाद भी वरिष्ठ अधिकारी जुआरियों के नाम उजागर करने से कतरा रहे हैं। अधिकारी यह भी कह रहे हैं कि मामला साहब लोगों से ऊपर का है, वरना हमने कार्रवाई की थी, इसका श्रेय लेने में हमें क्यों अच्छा नहीं लग रहा।
होटल बेबीलोन कैपिटल पर भी उठे सवाल
Raipur Babylon Capital Hotel Gambling Case: बता दें कि होटल बेबीलोन कैपिटल पर भी सवाल उठ रहे हैं, क्योंकि अगर एक कमरे में दो लोगों (विशेष परिस्थितियों में 4) को रहने की अनुमति दी गई है.
Raipur Babylon Capital Hotel Gambling Case: एक कमरे में 10 लोग एक साथ बैठकर जुआ कैसे खेल रहे थे और होटल प्रबंधन को कमरे में जुआ खेलने की भनक तक नहीं लगी। तेलीबांधा पुलिस ने होटल बेबीलोन कैपिटल के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS