छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

छत्तीसगढ़ में 16 निर्दोषों का कत्ल: लाल आतंक ने एक साल में ग्रामीणों को मार डाला, जानिए कैसे तड़पा-तड़पाकर मारा ?

Chhattisgarh Bastar Murder of 16 villagers: छत्तीसगढ़ में बस्तर से माओवादियों को खत्म करने के लिए सरकार जिस तरह से समयबद्ध योजना पर काम कर रही है। इस कार्रवाई से बौखलाए नक्सली निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं।

Chhattisgarh Bastar Murder of 16 villagers: मुखबिरी का आरोप लगाकर नक्सलियों द्वारा ग्रामीणों की बेरहमी से हत्या की जा रही है। वर्ष 2024 की शुरुआत से अब तक 16 ग्रामीणों की हत्या की जा चुकी है। इसमें खासकर दक्षिण बस्तर में कई घटनाएं सामने आ रही हैं।

Chhattisgarh Bastar Murder of 16 villagers: जिस तरह से पुलिस ने नारायणपुर और कांकेर इलाके में सफल ऑपरेशन चलाकर कई माओवादियों को मार गिराया। इसके बाद भी नक्सलियों ने पुलिस मुखबिर होने के शक में घटनास्थल के पास ग्रामीणों की हत्या कर दी।

Chhattisgarh Bastar Murder of 16 villagers: रविवार को ही नक्सलियों ने भैरमगढ़ के जागुर के जंगल में जन अदालत लगाकर ग्रामीण से पूछताछ की और भैरमगढ़ एरिया कमेटी के नक्सलियों ने लांजा पूनम की हत्या कर दी।

Chhattisgarh Bastar Murder of 16 villagers: हत्या के बाद दहशत फैलाने के लिए नक्सली पर्चे फेंकते हैं और शव को सड़कों पर छोड़ देते हैं। इतना ही नहीं मुखबिर के साथ ही नक्सलियों ने 5 साल से अपने ही नक्सली संगठन में शामिल एक नक्सली नेता की भी हत्या कर दी है।

Chhattisgarh Bastar Murder of 16 villagers: बस्तर के अंदरूनी इलाकों में इस तरह की घटनाएं बढ़ती देखी जा रही हैं। जैसे-जैसे पुलिस नेटवर्क का इस्तेमाल कर नक्सलियों के कैंपों के पास सफल ऑपरेशन चला रही है, ग्रामीण इलाके में हत्याओं का आतंक बढ़ गया है।

Chhattisgarh Bastar Murder of 16 villagers: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि वर्ष 2024 तक अलग-अलग आरोपों में करीब 16 निर्दोष ग्रामीणों की हत्या की जा चुकी है। यह उनकी कमजोरी का संकेत है। इससे उनका संगठन भी बहुत जल्द खत्म हो जाएगा।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button