छत्तीसगढ़जुर्मस्लाइडर

BJP नेता को पोस्टमैन हंसिया से काट डाला: गले में और बदन पर किए 22 वार, लाश के पास सोता रहा कातिल, पढ़िए खौफनाक खूनी खेल

Chhattisgarh Balod Postman killed BJP leader: छत्तीसगढ़ के बालोद में एक पोस्टमैन ने अपने ही सरपंच दोस्त की धारदार हथियार से हत्या कर दी। आरोपी ने सरपंच पर उसके बेडरूम में करीब 22 बार दरांती से हमला किया और उसका गला रेत दिया। इसके बाद वह शव के पास ही सो गया। मामला डौंडी लोहारा थाने के संजारी चौकी क्षेत्र का है।

Chhattisgarh Balod Postman killed BJP leader: पुलिस ने आरोपी पोस्टमैन को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि सरपंच स्थानीय भाजपा नेता था। हालांकि हत्या की वजह अभी तक सामने नहीं आई है।

दोनों दोस्त साथ में शराब पीते थे

Chhattisgarh Balod Postman killed BJP leader: जानकारी के अनुसार विक्रम खेरथा ग्राम पंचायत निवासी रामजी प्रजापति पोस्टमैन है। उसकी अपने गांव के सरपंच विक्रम सिन्हा से गहरी दोस्ती थी। दोनों साथ में घूमते और खाना खाते थे। बताया जा रहा है कि रविवार रात को सरपंच विक्रम भी रामजी प्रजापति के घर पहुंचा था।

Chhattisgarh Balod Postman killed BJP leader: दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी और खाना खाया। देर रात करीब 2-3 बजे रामजी की पत्नी चीखती हुई बाहर निकली। शोर सुनकर गांव वाले भी जुट गए। हत्या की जानकारी होते ही उन्होंने रामजी को उसके ही घर में बंद कर दिया। सुबह सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

घर में खून से लथपथ शव मिला, एफएसएल टीम का इंतजार

Chhattisgarh Balod Postman killed BJP leader: पुलिस ने दरवाजा खोला तो सरपंच के शव के पास रामजी प्रजापति सोए हुए मिले। बिस्तर और उसके आसपास खून बिखरा हुआ था। सरपंच का खून से लथपथ शव भी वहीं था। रामजी ने पुलिस को बताया कि उसने ही सरपंच विक्रम सिन्हा की हत्या की है। हालांकि, हत्या की वजह नहीं बताई।

Chhattisgarh Balod Postman killed BJP leader: पुलिस ने पोस्टमैन को हिरासत में लेकर थाने ले गई। घटनास्थल को सील कर दिया गया है। फोरेंसिक टीम का इंतजार किया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि विक्रम सिन्हा पहली बार पंचायत चुनाव लड़कर जीते थे। उनका कार्यकाल खत्म होने वाला था।

आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग

भाजपा नेता हरीश कटझरे ने बताया कि उन्हें रात तीन बजे घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद मैं वहां पहुंचा। घर में हर तरफ खून ही खून है। गांव के प्रथम नागरिक की जघन्य हत्या से मातम पसरा है। ग्रामीण आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Chhattisgarh Balod Postman killed BJP leader: मामले में संजारी चौकी प्रभारी अरविंद साहू ने बताया कि हत्या हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। फोरेंसिक जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस ने दोस्त रामजी को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है।

Read more- Landmines, Tanks, Ruins: The Afghanista Taliban Left Behind in 2001 29 IAS-IPS

Show More
Back to top button